Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
Numerology: स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं इन मूलांक के लड़के, आसानी से जीत लेते हैं लड़कियों का दिल
Bigg Boss 19 Teaser: फुल स्वैग में लौटे सलमान खान, जानें कब-कहां शुरू होगा नया सीजन, नोट कर लें डेट
क्रिकेट
Rishabh Pant Injury Updates: पांचवें टेस्ट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है और अपनी वापसी का भी हिंट दिया ह.
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी यानी 5वें मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए क्रिस वोक्स की गेंद पर चोट आई थी. उसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. लेकिन जब विकेट गिर गए, तो वो फ्रैक्चर के साथ लड़खड़ाते हुए बैटिंग करने आए और अर्धशतक भी जड़ा. लेकिन पंत दूसरी पारी में बैटिंग नहीं कर सके. अब उन्हें 5वें टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. वहीं पंत ने बाहर होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी वापसी पर हिंट भी दिया है.
इंजरी अपडेट के साथ वापसी पर दिया हिंट
ऋषंभ पंत ने 5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद इंजरी और वापसी पर लिखा, मेरे रास्ते में आने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं की सराहना करता हूं. ये ताकत का एक वास्तविक स्रोत रहा है. एक बार मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाए, तो मैं पुनर्वास शुरू कर दूंगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में शामिल हो रहा हूं. धैर्य बनाए रखना, रूटीन का पालन करना और अपना 100% देना. देश के लिए खेलना हमेशा मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है. मुझे जो पसंद है उसे करने के लिए वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता.
🙌#RP17 pic.twitter.com/LlAZ7lJKDm
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 28, 2025
कैसी लगी थी पंत के चोट
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत गजब की लय में नजर आ रहे थे. लेकिन फिर उन्होंने एक खराब शॉर्ट खेलने का निर्णय लिया. तब क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे और पंत ने उनपर स्वीप शॉर्ट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद पूरी तरह मिस हो गई और गेंद उनहे पैर पर जा लगी. उसके बाद मैदान पर ही पंत काफी दर्द में दिखे और मैदान छोड़कर चले गए. लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत थी, तो वो दोबारा बैटिंग करने मैदान पर उतरे और शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
लेकिन ऋषभ पंत की चोट काफी ज्यादा गंभीर थी. उनके पैर के अंगूठे पर चोट आई है और फ्रैक्चर हो गया है. इतने दर्द के बाद भी पंत दोबारा बैटिंग करने आए, जिसके बाद दुनियाभर के दिग्गजों ने उनके साहस की सरहना की है. वहीं बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. उनकी जगह 5वें टेस्ट के लिए नारायण जगदीसन को टीम में शामिल किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.