शनिवार को खाएं ये 5 चीजें, खुश हो जाएंगे शनिदेव दूर करेंगे सभी कष्ट, मिलेगी तरक्की
Gold And Zodiac Sign: इन 4 राशियों के लिए अशुभ हैं सोने के गहनें, कहीं इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?
Dark Lips Remedy: स्मोकिंग ही नहीं, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से भी हो जाते हैं होंठ काले
Tooth Pain: दांतों के दर्द को यूं ही न करें नजरअंदाज, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें कैसे?
क्रिकेट
IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला जा रहा था. मैनचेस्टर टेस्ट पूरे पांचों दिन खेला गया और उसके बाद नतीजा ड्रॉ रहा.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा था, जिसे टीम इंडिया ने ड्रॉ करवा लिया है. टीम इंडिया पर एक पारी से हार का खतरा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली है. इस मैच में केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर 4 चार हीरो रहे. इंग्लैंड ने पहली पारी के बाद 311 रनों की बढ़त बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि भारत एक पारी से मुकाबला गंवा देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है.
चट्टान की तरह डटे रहे जडेजा-सुंदर
मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया पर एक पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था. टीम की शुरुआत ही काफी प्रेशर और निराशजनक रही थी. दरअसल, टीम इंडिया ने बिना खाता खोले ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. हालांकि 5वें दिन राहुल और गिल दोनों ही पवेलियन लौट गए थे और टीम पर एक पारी से हार का खतरा ज्यादा हो गया. लेकिन रवींद्र जडेजा और वॉसिंगटन सुंदर ने हार नहीं मानी और इंग्लैंड के सामने चट्टान की तरह डटे रहे. जडेजा ने नाबाद 197 रन और सुंदर ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली.
केएल राहुल अपने शतक से चूंक गए और वो 90 रन बना सके. उसके बाद शुभमन गिल 103 रन पर पवेलियन लौटे. उसके बाद जडेजा और सुंदर ने शतकीय पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 425 रनों का स्कोर बना दिया. हालांकि सुंदर के शतक के साथ मुकाबला भी खत्म हो गया. जहां टीम इंडिया पर एक पारी से हार रही थी, तो दूसरी तरफ इन चारों का मंशा साफ थी. चारों खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया और इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली.
𝗧𝘄𝗼 𝗚𝗼𝗼𝗱! 💯💯
2⃣0⃣3⃣*(334)
Ravindra Jadeja 🤝 Washington Sundar
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/guzRkCjs4s— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
ऐसी रहा मैनचेस्टर मुकाबले में टीमों का स्कोर
टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन 61, ऋषभ पंत 54, यशस्वी जायसवाल 58, केएल राहुल 46 और शार्दुल ठाकुर 41 रन बना पाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और 311 रनों से बढ़त बना ली. टीम के लिए जो रूट 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली. इतना ही नहीं इंग्लिश टीम के ओपनर जैक क्रॉली 84 और बेन डकेट 94 रन बना पाए. वहीं टीम इंडिया को 311 रन से पीछे थी, तो टीम को हार से बचने के लिए ड्रॉ करवाना था और एक दिन पूरा खेलना था, जो टीम ने बड़ी आसानी से कर लिया और हारे हुए मैच में जान फूंक दी और ड्रॉ करवा लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.