आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
डीएनए मनी
AIS for Taxpayers: ITR भरने का समय आ गया है. ज्यादातर कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 जारी कर दिए हैं. ITR भरने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपने बीते फाइनेंशियल ईयर में कितना टैक्स भरा है और किन-किन सोर्सेस से आपकी कितनी कमाई हुई है. ये आपको पता चलेगा इनकम टैक्स विभाग के AIS for Taxpayers ऐ
AIS for Taxpayers: साल का वो टाइम आ गया है जब लोग 'लंच में क्या है?' से ज्यादा ये पूछेंगे कि 'ITR भरा क्या?' अगर आप नौकरीपेशा हैं तो संभव है कि आपकी कंपनी ने आपका फॉर्म 16 जारी कर दिया होगा. फॉर्म 16 ITR भरने के लिए लगने वाले सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. ITR भरना हर किसी के लिए ज़रूरी है, चाहे आपका टैक्स कटा हो या न कटा हो. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि बीते साल आपका कितना टैक्स कटा है तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के AIS for Taxpayers में ये चेक कर सकते हैं.
AIS माने एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट. इस स्टेटमेंट में आपने सालभर में कहां-कहां से कितना कमाया, कितना टैक्स दिया, कितना डिजिटल एसेट खरीदा, कितना बेचा, उस पर कितना टैक्स दिया, ये सारी जानकारी मिल जाती है. AIS की मदद से आम लोगों को अपनी कमाई और टैक्सेस का पूरा ब्योरा मिल जाता है. अपना AIS चेक करने के लिए आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और AIS for Taxpayers ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया के इन 5 देशों में नहीं देना पड़ता Income Tax, बसने को बेताब रहते हैं अरबपति
- गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल के ऐप स्टोर पर जाकर AIS for Taxpayers ऐप सर्च करके डाउनलोड करें.
- ऐप डाउनलोड होने के बाद रजिस्टर करने के लिए आपको अपना PAN और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
- इसके बाद आपके PAN कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP भेजे जाएंगे.
- दोनों OTP को आपको दिए गए बॉक्सेस में डालने हैं. यहां OTP डालते वक्त केयरफुल रहें, मोबाइल वाली OTP को मोबाइल वाले और ईमेल वाली ओटीपी को ईमेल वाले बॉक्स में भरें.
- इसके बाद आप ऐप के लिए 4 डिजिट का पिन सेट कर सकते हैं.
ऐप खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर में तीन टैब दिखेंगे. इनमें पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर्स का नाम होगा. अगर आप अभी ऐप डाउनलोड करेंगे तो ऐप के टॉप की तीन टैब्स में आपको 2022-23, 2023-24, 2024-25 दिखेगा. आपको 2024-25 सलेक्ट करना है. इसके बाद फिर से दो टैब खुलेंगे. पहला है टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन समरी (TIS) और दूसरा है एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS).
आपको AIS पर क्लिक करना है. यहां पर आप ये देख सकते हैं कि 2024-25 में आपका TDS/TCS कितना कटा. बैंक से इंटरेस्ट में आपने कितने रुपये कमाए. पिछले साल अगर टैक्स कटा था तो उसका कितना रिफंड आपको मिला. ये सब आपको पता चल जाएगा. इसी तरह TIS पर क्लिक करने पर आपको अपनी सालभर की कमाई की समरी मिल जाएगी.
इस तरीके से आप पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर्स की डिटेल इस ऐप पर देख सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से