डीएनए मनी
Kusum Lata | Aug 01, 2025, 08:41 AM IST
1.Limit on Checking Account Balance
अब आप अनगिनत बार अपने UPI ऐप से अपना बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे. NCPI के बनाए नियम के मुताबिक, अब दिन में 50 बार ही यूपीआई से अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसका असर आम यूजर्स पर कम पड़ेगा, हालांकि, बिजनेस में यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर इसका असर पड़ सकता है. NCPI ने बैंकों से कहा है कि पेमेंट के बाद के मैसेज में वो अकाउंट बैलेंस का भी जिक्र करें.
2.Timings for Auto Payment
अगर आपने किसी सब्सक्रिप्शन, बिल पेमेंट, EMI या SIP के लिए अपने UPI ऐप पर ऑटो पेमेंट सेट किया हुआ है तो उनका पेमेंट अब तय समय पर ही किया जाएगा. NCPI ने इसके लिए सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर में 1 से 5 और रात को 9:30 के बाद का समय तय किया है. यह फैसला पीक हावर्स में सर्वर के लोड को कम करने के लिए किया गया है.
3.Apps Must Show recipient name
NCPI ने यूपीआई प्लैटफॉर्म्स के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि पेमेंट से पहले यूजर्स को रिसीवर का पूरा नाम दिखाया जाएगा. ताकि वो सुनिश्चित कर सकें कि वो सही यूज़र को पैसे भेज रहे हैं.
4.Bank detail checking attempts limited
यूपीआई प्लैटफॉर्म्स यूजर्स को सुविधा देते हैं कि वो चेक कर सकें कि उनके मोबाइल नंबर से कितन अकाउंट्स लिंक्ड हैं. अब यूजर्स दिन में केवल 25 बार ये चेक कर सकेंगे.
5.Transaction Status Update
अभी तक कोई यूपीआई पेमेंट अटक जाने पर यूजर्स को पेंडिंग या फिर प्रोसेसिंग का अपडेट ही दिखता था. अब UPI Apps को बताना होगा कि पेमेंट का एग्जैक्ट स्टेटस क्या है. इसके साथ ही यूजर्स के लिए भी स्टेटस चेक करने की लिमिट को 3 तक सीमित कर दिया गया है. एक चेक के बाद दोबारा स्टेटस देखने के लिए यूजर्स को 90 सेकंड्स का इंतजार करना होगा.