डीएनए मनी
HDB Financial IPO: HDFC बैंक सबसिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेस का IPO 25 जून को खुल रहा है. 12.5 हजार करोड़ का यह IPO इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO है.
HDB Financial Services IPO News: इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO आ चुका है. HDB फाइनेंशियल्स ने 12, 500 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर दिया है. इस IPO में अगले हफ्ते सब्सक्राइब किया जा सकेगा. HDB Financials एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, यह HDFC बैंक से जुड़ी कंपनी है. IPO का ऐलान होने के बाद कंपनी के शेयर्स ग्रे मार्केट में खूब धमाल मचा रहे हैं. अच्छी GMP को मार्केट में अच्छी डेब्यू का संकेत माना जाता है.
HDB फाइनेंशियल ने 12,500 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया है. इस IPO में शेयर्स का प्राइज़ बैंड 700 से 740 रुपये रखा गया है. एक लॉट में 20 शेयर्स रखे गए हैं, एक लॉट की कीमत 14,000 रुपये रखी गई है. इस IPO में सब्सक्राइब करने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 14 हजार रुपये होने जरूरी हैं.
HDB Financial Services के IPO का सब्सक्रिप्शन 25 जून से शुरू होगा. इस IPO के लिए 27 जून तक आवेदन किया जा सकता है. 30 जून को IPO अलॉट कर दिया जाएगा और जिन लोगों को IPO नहीं मिलेगा, उन्हें 1 जुलाई को रीफंड कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 जुलाई को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर्स की लिस्टिंग NSE और BSE में हो जाएगी.
कंपनी के शेयर्स ग्रे मार्केट में हाथों-हाथ लिए जा रहे हैं. कंपनी का ग्रे मार्केट प्रिमियम (GMP) 83 रुपये है. इसका मतलब ये है कि लिस्टिंग के वक्त शेयर की कीमत ऊपरी प्राइस बैंड से 83 रुपये ज्यादा हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कंपनी के शेयर्स 823 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. यह ईशू प्राइज़ से 11.22 प्रतिशत ऊपर है.
HDB फाइनेंशियल्स एक NBFC है जिसे RBI ने अपर-लेयर NBFC के तौर पर क्लासिफाई किया है. यह HDFC बैंक की सब्सिडियरी है. यह कंपनी लघु और मीडियम उद्योगों को उनके बिजनेस के लिए लोन देने, कमर्शियल गाड़ियों, ट्रैक्टर, कंस्ट्रक्शन के समान के लिए लोन देने और आम ग्राहकों को पर्सनल लोन और उनकी बड़ी खरीदारी के लिए लोन देने का काम करती है. यह कंपनी साल 2007 में शुरू हुई थी. कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो साल साल 2024 में कंपनी के टोटल ऐसेट 92,557 करोड़ के थे. इस साल कंपनी ने 2461 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड किया था.कंपनी का रेवेन्यू 14 हजार करोड़ से ज्यादा का दर्ज किया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.