डीएनए मनी
HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेस का IPO 25 जून को खुल रहा है. यह साल का सबसे बड़ा IPO है, इसकी मदद कंपनी 12,500 करोड़ जुटाने की तैयारी में है.
HDB Financial IPO Timeline: HDB Financial Services साल के सबसे बड़े IPO के साथ तैयार है. 12,500 करोड़ के इस IPO में आप 25 जून से अप्लाई कर सकेंगे. इसमें 27 जून तक अप्लाई किया जा सकेगा. इस IPO का ग्रे मार्केट प्रिमियम यानी GMP 58 रुपये है. IPO का अपर प्राइज़ बैंड 740 रुपये का है. ऐसे में कंपनी के शेयर्स 798 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
HDB Financial Services IPO का Issue Size 12,500 करोड़ रुपये का है. शेयर्स का प्राइस बैंड 700 से 740 तय किया गया है. एक लॉट में 20 शेयर्स हैं. अप्लाई करने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 14800 रुपये होने ज़रूरी हैं.
इस IPO में आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 27 जून तक चलेगी. बता दें कि UPI मेंडेट कंफर्मेशन के लिए 27 जून शाम 5 का कटऑफ टाइम है. 30 जून तक IPO अलॉट किया जा सकता है. 1 जुलाई को रिफंड जारी किए जाएंगे, वहीं जिनका IPO लगेगा उनके डीमैट में 1 जुलाई को ही शेयर्स ट्रांसफर कर दिए जाएं. 2 जुलाई को IPO की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः बंपर मौका! 1-2 नहीं, इस हफ्ते आ रहे 12 कंपनियों के IPO,यहां देखें पूरी लिस्ट और डिटेल्स
HDB फाइनेंशियल्स एक NBFC है जिसे RBI ने अपर-लेयर NBFC के तौर पर क्लासिफाई किया है. यह HDFC बैंक की सब्सिडियरी है. यह कंपनी लघु और मीडियम उद्योगों को उनके बिजनेस के लिए लोन देने, कमर्शियल गाड़ियों, ट्रैक्टर, कंस्ट्रक्शन के समान के लिए लोन देने और आम ग्राहकों को पर्सनल लोन और उनकी बड़ी खरीदारी के लिए लोन देने का काम करती है. यह कंपनी साल 2007 में शुरू हुई थी. कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो साल साल 2024 में कंपनी के टोटल ऐसेट 92,557 करोड़ के थे. इस साल कंपनी ने 2461 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड किया था.कंपनी का रेवेन्यू 14 हजार करोड़ से ज्यादा का दर्ज किया गया था.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.