अंतर्राष्ट्रीय खबरें
रईश खान | May 28, 2025, 11:00 PM IST
1.कौन सा देश खरीद रहा राफेल?
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए भारत के फाइटर जेट्स ने जो सबसे ज्यादा पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया वो राफेल थे. राफेल की कामयाबी को देखते इसकी डिमांड बढ़ने लगी है. इंडोनेशिया ने फ्रांस से 42 राफेल फाइटर जेट का सौदा किया है.
2.इंडोनेशिया को 2026 में कितने राफेल सौंपेगा फ्रांस?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की मौजूदगी में 28 मई को जकार्ता में यह डील हुई. डसॉल्ट एविएशन कंपनी CEO एरिक टैपयिर ने कहा कि 2026 के शुरुआत में हम इंडोनेशिया को राफेल की पहली खेप सौंप देंगे. हालांकि, इस बात क्लियर नहीं की गई है कि पहली खेप में कितने फाइटर जेट दिए जाएंगे.
3.ऑपरेशन सिंदूर से कांप गया था पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात राफेल जेट की स्कैल्प, हैमर औऱ मिटयोर मिसाइल से पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था. हालांकि, राफेल के साथ सुखोई लड़ाकू विमान भी थे. इस एयरस्ट्राइक के बाद राफेल चर्चा में आ गया था.
4.राफेल ने मचाई थी सबसे ज्यादा तबाही
हालांकि, पाकिस्तान की मीडिया में प्रोपागेंडा फैलाया गया कि भारत के राफेल फाइटर जेट को गिरा दिया गया. लेकिन हकीकत में राफेल जेट्स ने ही पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी. इसकी ताकत का अंदाजा अन्य देशों को भी होने लगा है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने भी राफेल खरीदने का फैसला किया है. हालांकि, इस डील पर चर्चा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रही थी.
5.भारत को कितने Rafale Fighter Jets मिलेंगे?
भारत ने साल 2019 में फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया था. इनमें 2 सिंगल सीटर डेक-बेस्ड फाइटर जेट और चार टू इन ट्रेनर एयरक्राफ्ट पर बात हुई. इतना ही नहीं डील के तहत फ्रांस राफेल फाइटर जेट के फ्यूसलाज के लिए भारत में एक निर्माण फैसिलिटी बनाएगा और मेंटेनेंस, रिपेयरिंग ओवरहालिंग सेंटर भी स्थापित करेगा.