अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Pinaka Rocket Launcher System: पीएम मोदी की ओर से कहा गया कि 'फ्रांस के द्वारा पिनाका रॉकेट लॉन्चर को खरीदने से दोनों देशों के बीच की आपसी रक्षा साझेदारी को बल मिलेगा.' पढ़िए ये रिपोर्ट.
PM Modi France Visit: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों फ्रांस के दौरे पर गए हुए थे. अब वो वहां से अपने आगामी दौरे के लिए यूएस जा चुके हैं. यूएस जाने से पहले कल यानी बुधवार को फ्रांस में उन्होंने वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. दोनों देश के बीच व्यापर और इन्वेस्टमेंट को आगे ले जाने का भी ऐलान किया. साथ ही इंडो-पैसेफिक प्लेटफॉर्म्स पर अपनी साझेदारी को और भी मजबूती देने की बात कही गई. रक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को ज्यादा ताकतवर बनाने की भी बात कही गई. इसी बीच पीएम मोदी ने बताया कि फ्रांस के द्वारा पिनाका रॉकेट लॉन्चर को खरीदने से दोनों देशों के बीच की आपसी रक्षा साझेदारी को बल मिलेगा.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मौक्रों ने जारी किए संयुक्त बयान
पीएम मोदी और मौक्रों की ओर से संयुक्त बयान भी जारी किए गए. इसमें कहा गया कि मार्च 2026 में नई दिल्ली से 'भारत-फ्रांस नवाचार साल' की शुरुआत की जाएगी. दोनों ही नेताओं की ओर से जारी संयुक्त स्टेटमेंट में अपसी संबंधों की मजबूती के साथ ही कई अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों का भी जिक्र किया गया. संयुक्त बयान में मीडिल ईस्ट में जारी संघर्ष से लेकर आतंकवाद के मुद्दे सभी को दोनों ही पक्षों ने अपनी बात रखी. साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरतों को लेकर भी जोर दिया गया. आपको बतते चलें कि फ्रांस सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है, वहीं भारत वहां स्थायी सदस्यता का प्रबल दावेदारों में से एक है. भारत की दावेदारी को फ्रांस समर्थन करता रहा है.
भारत के लिए कितना अहम साबित होगा ये डील
भारत निर्मित रक्षा उपकरण का फ्रांस के द्वारा खरीदा जाने भारत के सॉफ्टपावर में बड़ा इजाफा लाएगा. भारत का नाम रक्षा निर्यात के क्षेत्र में उभरकर सामने आ रहा है, लेकिन फिलहाल भारत अपना ज्यादातर रक्षा निर्यात विकासशील देशों में ही कर रहा है. इनमें वियतनाम, फिलिपिंस, अर्जेटिना और आर्मेनिया जैसे देश शामिल हैं. इस क्लब में विश्व के सबसे बड़े रक्षा निर्यातकों में से एक फ्रांस का आना भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस रक्षा डील की घोषणा करते हुए पीएम मोदी और मैक्रों की ओर से रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के फिल्ड में भी आपसी साझेदारी की चर्चा की गई. पीएम मोदी की ओर से राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का भी न्योता दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पहले पुतिन और फिर जेलेंस्की से की बात, क्या Russia-Ukraine War खत्म करा देंगे Donald Trump?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.