अंतर्राष्ट्रीय खबरें
PM Modi In France: AI के कारण नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि टेक्नोलॉजी के कारण काम खत्म नहीं होता, बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मंगलवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में एआई समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए कहा कि AI राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है.
पीएम मोदी ने एआई के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने को लेकर सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि साझा मूल्यों को बनाए रखने और जोखिमों से निपटने के लिए यह जरूरी है.
AI मानवता की रूपरेखा लिख रही
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘संचालन व्यवस्था और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है, जो हमारे साझा मूल्यों को बनाए रखें, जोखिमों को दूर करें और भरोसे का निर्माण करें.’ पीएम मोदी ने कहा कि कृत्रिम मेधा इस सदी में मानवता के लिए रूपरेखा लिख रही है.
AI के कारण नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि टेक्नोलॉजी के कारण काम खत्म नहीं होता, बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं.
उन्होंने कहा कि हमें एआई संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नए काम के तरीकों के लिए उन्हें तैयार करने में निवेश करने की जरूरत है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.