ट्रेंडिंग
Shocking Video: मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना ओडिशा में हुई है. नवविवाहित जोड़े को ग्रामीणों द्वारा जबरन हल में बैल की तरह जोतने का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है.
Shocking Video: सामाजिक परंपराओं के खिलाफ एक महिला को अपनी बुआ के बेटे के साथ शादी कर लेने पर ऐसी सजा मिली है, जो मानवता को शर्मसार कर सकती है. नाराज ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को सरेआम सजा देने के लिए जबरन खेत में ले जाकर हल में बैलों की जगह जोत दिया. इसके बाद उनसे खेत में जुताई कराई गई है. यह शर्मनाक घटना ओडिशा के रायगढ़ जिले में हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखकर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया है. बहुत सारे लोग ग्रामीणों के खिलाफ नाराज हो रहे हैं, जबकि कई लोग सामाजिक परंपराएं तोड़ने के लिए दी गई 'तालिबानी सजा' को सही भी ठहरा रहे हैं.
गांव से भागकर की थी शादी
रायगड़ा जिले में आदिवासी समुदाय के कांजामजोड़ी गांव निवासी लाका सारका (28) का अफेयर कोदिया सारका (31) के साथ चल रहा था. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, लाका रिश्ते में कोदिया के पिता की बहन यानी उसकी बुआ का बेटा है. दोनों के एक ही गौत्र क होने और आपस में रिश्ते में होने के चलते स्थानीय आदिवासी परंपराओं में उनका विवाह नहीं हो सकता था. इसके चलते वे कुछ दिन पहले घर छोड़कर भाग गए और शादी कर ली.
Odisha Couple Tied To Yoke, Forced To Plough Field For Marrying Against Village Customs.
— VIZHPUNEET (@vizhpuneet) July 11, 2025
The couple, from Kanjamajhira village, had recently married, but their union faced strong opposition from locals who deemed the relationship taboo. pic.twitter.com/ZQKhn0ylRv
गांव लौटने पर पंचायत ने दी सजा
शादी करने के बाद लाका और कोदिया अपने गांव वापस लौटे थे. इससे गांव में तनाव फैल गया. गांव में एक 'पंचायत' रखी गई, जिसमें बुजुर्गों ने स्थानीय परंपराओं को तोड़ने के लिए दोनों को दोषी ठहराया और सजा देने का फैसला किया. इसके बाद बांस का एक हल बनाकर उसके जुए में बैलों की तरह जोत दिया गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के कंधों पर हल का जुआ रखा हुआ है. कुछ लोग जबरन दोनों से खेत में हल को चलवा रहे हैं. इस बीच दोनों से मारपीट भी हो रही है. गांव के बहुत सारे लोग भी खेत के चारों तरफ जमा हैं और इस 'तालिबानी सजा' को चुपचाप देख रहे हैं.
'पवित्र' करने के बाद गांव से निकाला
रिपोर्ट के मुताबिक, लाका और कोदिया से हल चलवाने के बाद ग्रामीण उन्हें गांव के मंदिर में ले गए. वहां गांव के देवता के सामने दोनों के रिश्ते को 'अपवित्र गठबंधन' बताते हुए उन्हें 'पवित्र' करने के लिए कुछ रस्में की गईं. इसके बाद दोनों को अलग होने को कहा गया, लेकिन लाका और कोदिया ने इंकार कर दिया. इस पर दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई. फिर उन्हें गांव से हमेशा के लिए निकाल दिया गया है.
मानवाधिकार संगठनों ने की पुलिस से शिकायत
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां बहुत सारे लोगों ने सामाजिक परंपरा तोड़ने के लिए सजा को सही बताया है. वहीं बहुत सारे लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए ओडिशा पुलिस से कड़ी जांच करके दोषियों को सजा देने की मांग की है. कई मानवाधिकार संगठनों ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस से शिकायत की है. ओडिशा पुलिस (Odisha Police) फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.