Twitter
Advertisement

नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरूख खान का आया पहला रिएक्शन! SRK ने वीडियो जारी कर जताया आभार

Sprouted Vegetables: फूड पॉइज़निंग का खतरा बढ़ाती हैं ये 3 अंकुरित सब्जियां, भूलकर भी न खाएं

Viral News: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा, यात्री ने दूसरे पैसेंजर को जड़ा थप्पड़

Tingling In Hands And Feet: बैठे-बैठे हाथ पैर में होती है झुनझुनी, कहीं आपमें तो नहीं इस विटामिन की कमी

Bihar Voter List 2025: बिहार में वोटर लिस्ट से 65 लाख से भी ज्यादा नाम हटे, इस जिले में सबसे ज्यादा कटौती

Rashifal 02 August 2025: कर्क और धनु वालों के व्यवसाय में होगी बढ़ोतरी, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां आसानी से जीत लेती हैं लड़कों का दिल, फिजूलखर्ची के होती हैं खिलाफ

30 करोड़ की संपत्ति का मालिक निकला 15 हजार कमाने वाला क्लर्क, 40 एकड़ ज़मीन-24 घर... जानिए जांच में क्या-क्या मिला

शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जादुई रहा 33 सालों का फिल्मी सफर

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन पर सुबह 5 बजे से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, जानें कितने समय तक बांध सकेंगे भाई को राखी

Ajab-Gajab News: मसूरी की 10 भुतहा जगह, जहां आज भी दिखाई दे सकते हैं आपको भूत

Haunted Places in Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी को 'हिल क्वीन' कहा जाता है. यहां की खूबसूरती देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं, जिनमें गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी शामिल हैं. क्या आप जानते हैं, इस खूबसूरत शहर में कुछ रहस्यमयी जगह ऐसी भी हैं, जिन्हें भूतिया माना जाता है.

कुलदीप पंवार | Jun 27, 2025, 11:50 PM IST

1.खूबसूरत ही नहीं रहस्यमयी भी है मसूरी

खूबसूरत ही नहीं रहस्यमयी भी है मसूरी
1

उत्तराखंड जितना खूबसूरत राज्य है, उतनी ही रहस्यमयी भी इस हिल स्टेट में कई जगह हैं. देवभूमि में कई रहस्यमयी जगहें ऐसी भी हैं, जहां जाने पर भी स्थानीय मान्यताओं के कारण पाबंदी है. इनमें मसूरी के भी कुछ इलाके शामिल हैं, जो रहस्यमयी और भूतिया कहानियों के लिए चर्चित हैं. इन इलाकों में स्थानीय लोग रात तो दूर दिन में भी जाना पसंद नहीं करते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ इलाकों के बारे में बताते हैं. 

Advertisement

2.लाल टिब्बा में घूमती है प्रेम की भूखी एमी की आत्मा

लाल टिब्बा में घूमती है प्रेम की भूखी एमी की आत्मा
2

मसूरी का सबसे सुंदर इलाका माना जाता है लाल टिब्बा (Lal Tibba). करीब 7,464 फीट की ऊंचाई पर मौजूद लाल टिब्बा मसूरी का सबसे ऊंचा पॉइंट है, जो दिन में बेहद सुंदर दिखता है. स्थानीय मान्यता है कि यहां रात में ब्रिटिश लड़की एमी की आत्मा घूमती है, जिसे उसके प्रेमी ने पहाड़ी से धक्का देकर मार दिया था. स्थानीय लोग मानते हैं कि उसकी आत्मा आज भी यहां घूमती है. लोगों ने रात में कानों में अजीब आवाज गूंजने, किसी लड़की की चीखें सुनाई देने, कई बार अदृश्य साया महसूस होने और पीछे किसी के चलने की आहट आने पर कोई नहीं दिखने का दावा किया है. कुछ लोगों ने हवा में तैरते सफेद साये का भी जिक्र किया है. 

3.परी टिब्बा पर आज भी नाचती हैं परियां

परी टिब्बा पर आज भी नाचती हैं परियां
3

मसूरी के मशहूर वुडस्टॉक स्कूल के दक्षिण की ऊंची पहाड़ी परी टिब्बा (Pari Tibba) कहलाती है, जिसे लोग 'परियों की पहाड़ी' कहते हैं.  करीब 5 किलोमीटर ट्रैकिंग के बाद आने वाली चोटी पर स्थानीय मान्यता के मुताबिक, परियां रहती थीं, जो चांदनी रात में नाचती-गाती थीं. मशहूर ब्रिटिश लेखक रूडयार्ड किपलिंग की इस पसंदीदा जगह पर लोग आज भी रात में परियों की मौजूदगी मानते हुए जाने से कतराते हैं. मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के हर नॉवेल में भी इस जगह का जिक्र जरूर मिलता है.

4.मसूरी के बाहर मौजूद है 'माइन ऑफ डेथ'

मसूरी के बाहर मौजूद है 'माइन ऑफ डेथ'
4

आज टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर मशहूर मसूरी शहर किसी समय पहाड़ी खनन का केंद्र था. उस दौर की एक खान शहर के बाहर आज भी मौजूद है, जिसका नाम लंबी देहर माइन्स (Lambi Dehar Mines) है. यह माइन साल 1990 में खनन के दौरान बहुत सारे मजदूरों की मौत होने के कारण आज की तारीख में बंद पड़ी है. इस घटना के बाद से इसे Mine of Death भी कहते हैं. इसे भूतिया जगह मानकर लोग यहां दिन में जाने से भी कतराते हैं. उनका मानना है कि मरे हुए मजदूरों की आत्मा यहां आज भी घूम रही है, जिनकी चीखें रात के समय सुनाई देने का दावा स्थानीय लोगों ने किया है.

5.सेवॉय होटल की भूतिया कहानियां भी हैं मशहूर

सेवॉय होटल की भूतिया कहानियां भी हैं मशहूर
5

मसूरी में साल 1902 में बने होटल सेवॉय (Savoy Hotel) को भी भूतिया माना जाता है. मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास The Mysterious Affair at Styles की प्रेरणा भी इसी होटल को बताया जाता है. दावा है कि यहां ब्रिटिश महिला लेडी गैर्नेट ऑरम की रहस्यमय मौत हुई थी और उसकी आत्मा अब यहां भटकती है. कई लोगों ने होटल के कमरों के अपनेआप खुलने-बंद होने और सफेद साड़ी वाली महिला की परछाई दिखने का दावा किया है. 

6.मुलिंगर मेंशन में भटकती है घुड़सवार कैप्टन यंग की आत्मा

मुलिंगर मेंशन में भटकती है घुड़सवार कैप्टन यंग की आत्मा
6

मसूरी के सबसे पुराने बंगलों में से एक मुलिंगर मेंशन (Mullingar Mansion) लंढौर कैंट में मौजूद है, जिसे ब्रिटिश सेना की फर्स्ट सिरमौर बटालियन के कमांडर कैप्टन यंग ने बनवाया था. 1825 में बने इस बंगले के आसपास कैप्टन यंग अपने घोड़े पर घूमते थे. रिटायरमेंट के बाद कैप्टन यंग यह बंगला छोड़कर आयरलैंड लौट गए. कहते हैं कि आयरलैंड पहुंचते ही उनकी मौत हो गई और उस समय वे मसूरी को ही याद करते थे. दावा है कि इसके बाद से बंगले के आसपास कैप्टन यंग की आत्मा आज भी घोड़े पर सवार होकर घूमती दिखाई देती है.

7.सिस्टर्स बाजार में रात में जाने से डरते हैं लोग

सिस्टर्स बाजार में रात में जाने से डरते हैं लोग
7

मसूरी के लंढौर कैंट इलाके में ही सिस्टर्स बाजार (Sister's Bazaar) नाम से एक और हॉन्टेड हाउस है. इस ब्रिटिशकालीन बंगले में भी लोग अजीब सी आवाजें रात के समय सुनाई देने का दावा करते हैं. इसके चलते रात के समय इस बंगले के आसपास आने से भी स्थानीय लोग डरते हैं.

8.जाबरखेत में घूमती है गायब दंपती की आत्मा

जाबरखेत में घूमती है गायब दंपती की आत्मा
8

मसूरी के हॉन्टेड इलाकों में जाबरखेत (Jabarkhet Haunted House) भी शामिल है, जहां करीब 70 साल पहले तक एक दंपती रहा करता था. कहते हैं कि वह दंपती किसी कारण रातोंरात गायब हो गया था. इसके बाद उनकी आत्माएं यहां कई बार घूमती हुई देखी गई हैं. 

9.कैंपटी फॉल रोड पर गाड़ी में महसूस होती हैं रहस्यमयी महिलाएं

कैंपटी फॉल रोड पर गाड़ी में महसूस होती हैं रहस्यमयी महिलाएं
9

मसूरी की सबसे चर्चित जगहों में से एक कैंपटी फॉल भी है. इस प्रसिद्ध झरने का आनंद लिए बिना मसूरी भ्रमण पूरा नहीं होता. कैंपटी फॉल जाते समय कई बार रात के समय कार ड्राइव कर रहे लोगों ने अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर काले कपड़े में लिपटी महिला बैठी होने का अहसास होने की शिकायत की है, जो कार के रियर व्यू मिरर में दिखती है, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर गायब हो जाती है. स्थानीय लोगों का दावा है कि इस महिला के कारण कई बार यहां रहस्यमयी ढंग से दुर्घटनाएं भी हुई हैं.

10.चार दुकान के चर्च के पास भी होता है डरावना अहसास

चार दुकान के चर्च के पास भी होता है डरावना अहसास
10

मसूरी में IAS ट्रेनिंग सेंटर लाल बहादुर शास्त्री अकादमी (Lal Bahadur Shashtri Academy) के इलाके को चार दुकान (Char Dukan) कहते हैं. स्थानीय लोग दिन में बेहद शांत रहने वाले इस इलाके के सेंट पॉल चर्च के आसपास डरावना अहसास होने का दावा किया है. उनका दावा है कि रात में चर्च के पास कभी गाने की आवाज आती है तो कई बार किसी के रोने की आवाज सुनाई देती है. चर्च की घंटियां भी खुद बजने लगती हैं.

11.मलिंगर रोड पर लोग चलते ही रहते हैं

मलिंगर रोड पर लोग चलते ही रहते हैं
11

मसूरी की मलिंगर रोड (Mallingar Road) को भी स्थानीय लोग भूतिया मानते हैं. उनका दावा है कि कई बार इस रोड पर चलते समय वे बहुत देर तक पैदल चलने के बाद भी उसी जगह खड़े मिलते हैं यानी एक भी कदम जगह नहीं बदली होती है. इसके चलते लोग यहां जाने से डरते हैं.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement