ट्रेंडिंग
Iqra Hasan Viral Video: हरियाणा के नूंह के रहने वाले दो नाबालिग लड़कों ने सपा सांसद इकरा हसन का आपत्तिजनक AI वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसको लेकर बवाल मच गया.
तकनीक का सही इस्तेमाल जिस तरह जीवन को आसान और अधिक सुविधाजनक बनाता है, उसी तरह इसका गलत इस्तेमाल विनाशकारी भी हो सकता है. Artificial Intelligence (AI) आने के बाद डीपफेक (Deepfake) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) का सामने आया. जिनका आपत्तिजनक AI वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें इकरा हसन को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. जैसे ही यह वीडियो उनके सामने पहुंचा तो वह हैरान हो गईं. उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला हरियाणा के नूंह जिले के दो नाबालिगों ने यह वीडियो बनाया था. इकरा ने इसकी जानकारी नूंह की महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजिया बानो को दी.
रजिया बानो को जांच में पता चला है कि आमका गांव के रहने वाले दो नाबालिगों ने इस वीडियो को बनाकार फेसबुक पर अपलोड किया था. दोनों युवक अनपढ़ हैं. उन्होंने सांसद के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उस पर दो आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिए. दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल कर सांसद का वीडियो बनाया था.
कान पकड़कर मांगी माफी
रजिया बानो ने इस मामले में सोमवार को आमका गांव में पंचायत बुलाई. इसमें आरोपी युवकों और उनके परिजनों को भी बुलाया गया. पंचायत में दोनों लड़कों की पिटाई हुई और उनसे कान पकड़कर भरी पंचायत में माफी मंगवाई की आगे से ऐसी हरकत नहीं करेंगे. परिजनों ने भी माफी मांगते हुए वादा किया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.