स्पोर्ट्स
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Oct 15, 2022, 07:00 PM IST
1.Babar Azam Birthday celebrations
कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान होस्ट ने घोषणा बताया कि आज बाबर आजम का जन्मदिन है. ये बात सुनते ही स्टेज पर रोहित शर्मा, एरोन फिंच समेत मौजूद अन्य कप्तानों ने बाबर को बधाई दी.
2.Rohit Sharma clapping during Babar Azam cake cutting ceremony
तुरंत ही बाबर के लिए केक का अरेंजमेंट किया गया और बाबर ने स्टेज पर ही केक भी कट किया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बाबर के लिए तालियां बजाते नजर आए.
3.Babar celebrated birthday with Rohit Sharma
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और बाबर ने भारत-पाक मैच को लेकर भी कुछ जरूरी बातें भी मीडिया से कही. बाबर ने रोहित के लिए कहा कि ये मुझसे बड़े हैं और मैं इनसे सीखता हूं.
4.Babar's birthday celebration with T20 Captains
स्टेज पर केक कटिंग के बाद बाबर के लिए एक और केक मंगाया गया. ये जश्न लेकिन थोड़ा पर्सनल था जिसमें कैमरामैन के अलावा सिर्फ 16 टीमों के कप्तान मौजूद थे.
5.Everyon wishing Babar a very Happy Birthday
बाबर के लिए मंगाए इस नए केक कटिंग सेरेमनी में भी रोहित शर्मा मौजूद थे. सभी कप्तानों ने बाबर के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग भी गाया. जिससे बाबर शर्मा से गए. बाबर के लिए जो केक मंगाया गया था वो हरे रंग का था और इसपर पूरा क्रिकेट का मैदान बना हुआ था.