स्पोर्ट्स
Rohit Sharma: 2027 वर्ल्ड कप से पहले BCCI वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव कर सकता है. 40 साल के हो रहे रोहित शर्मा की जगह युवा खिलाड़ी को जिम्मेदारी देने की योजना पर विचार चल रहा है.
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई अब खतरे में दिख रही है. 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) भविष्य की सोच के साथ टीम की कप्तानी को नया चेहरा देना चाहती है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय रोहित शर्मा की उम्र 40 साल होगी, जो बोर्ड के नजरिए से एक बड़ा फैसला करने की वजह बन सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अब एक युवा कप्तान को मौका देने की तैयारी में है ताकि टीम को नए सिरे से तैयार किया जा सके.
2023 वर्ल्ड कप में अपने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे. इसके बाद उन्होंने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर कप्तानी में अपना लोहा मनवाया. गौरतलब है कि, फाइनल में जीत के बाद रोहित ने यह साफ कर दिया था कि वह अभी वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं होंगे. हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि BCCI अब वनडे क्रिकेट में भी नए कप्तान की ओर बढ़ रहा है. बोर्ड का मानना है कि 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच मिलेंगे, जो नए लीडर को तैयार करने का बेहतरीन मौका है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी को मिला ICC हॉल ऑफ फेम में स्थान, सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी
सूत्रों के अनुसार, रोहित की जगह श्रेयस अय्यर को कप्तानी दी जा सकती है. श्रेयस ने IPL में तीन बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया है और घरेलू टूर्नामेंट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इस वक्त केवल वनडे टीम में हैं, लेकिन हालिया आईपीएल के बाद उनका प्रदर्शन T20 और टेस्ट टीम में वापसी के लिए काफी मजबूत माना जा रहा है. आपको बता दें, रोहित शर्मा पहले ही T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि BCCI रोहित को मौका देता है या फिर नए युग की शुरुआत करता है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.