Twitter
Advertisement

US Tariffs Counterattack: ट्रंप के टैरिफ बम पर मोदी का पलटवार, भारत ने यूएस के साथ हुई बड़ी डील रद्द की

Diabetes Control: डायबिटीज है तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना तेजी से बढ़ेगा ब्लड शुगर, देखें लिस्ट

नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरूख खान का आया पहला रिएक्शन! SRK ने वीडियो जारी कर जताया आभार

Black And Thick Hair Remedy: बालों को बनाना है काला और घना? अपनाकर देखें दादी-नानी के जमाने के ये नुस्खे 

Sprouted Vegetables: फूड पॉइज़निंग का खतरा बढ़ाती हैं ये 3 अंकुरित सब्जियां, भूलकर भी न खाएं

Viral News: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा, यात्री ने दूसरे पैसेंजर को जड़ा थप्पड़

Tingling In Hands And Feet: बैठे-बैठे हाथ पैर में होती है झुनझुनी, कहीं आपमें तो नहीं इस विटामिन की कमी

Bihar Voter List 2025: बिहार में वोटर लिस्ट से 65 लाख से भी ज्यादा नाम हटे, इस जिले में सबसे ज्यादा कटौती

Rashifal 02 August 2025: कर्क और धनु वालों के व्यवसाय में होगी बढ़ोतरी, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां आसानी से जीत लेती हैं लड़कों का दिल, फिजूलखर्ची के होती हैं खिलाफ

Sunday Tips: रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे सूर्य देव, किस्मत पर लगा देंगे ताला

हिंदू धर्म में हर दिन को विशेष माना गया है. इसी तरह रविवार को सूर्य देव का दिन कहा जाता है. इस दिन कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जो उनके विपरित हो. इससे घर में समस्याएं और भाग्य दोष लगता है.

Sunday Tips: रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे सूर्य देव, किस्मत पर लगा देंगे ताला

डीएनए हिंदी: (Ravivar Ko Na Kare Ye Kaam) रविवार के दिन ज्यादातर वर्किंग लोगों की छुट्टी रहती है. ऐसे में बहुत से लोग इस दिन सामान लाने से लेकर घर के दूसरे कई जरूरी कामों को निपटाने में जुट जाते हैं. इसबीच कई ऐसे काम भी कर जाते हैं, जो भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इसकी वजह से भगवान सूर्य देव नाराज हो सकते हैं. जीवन में शक्ति देने से लेकर मानसिक शांति, ऊर्जा और सफलता देने वाले सूर्यदेव इन सभी चीजों को जीवन में अभाव पैदा कर देते हैं. यही वजह  है कि रविवार को कुछ चीजों को घर लाना बेहद नुकसानदायक बताया है. यह आपके भाग्य को प्रभावित करती है. आइए जानते हैं रविवार को कौन से वो छह काम हैं, जिन्हें अगले दिन पर टाल देना ही बेहतर होता है.

Gupt Navratri 2023: कल से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि, जानें शुभ संयोग, तिथि और महत्व

तांबा बेचने से बचें

रविवार के दिन भूलकर भी तांबा न बेचने से बचें. इसके साथ ही सूर्य से संबंधित कोई दूसरी धातु को भी न बेचे. इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है. यह सूर्य को प्रभावित करता है. भगवान सूर्य जीवन में बने रहे कामों को रोक देते हैं. 

इस रंग के कपड़े न पहने

प्रकाश देने वाले सूर्य देव को काले, नीले, ग्रे और कत्थई रंग बिल्कुल पसंद नहीं है. रविवार के दिन इन रंगों के कपड़े नहीं पहचनने चाहिए. इसकी वजह काले रंग का शनिदेव का प्रिय होना है. शनिदेव और सूर्यदेव एक दूसरे पिता पुत्र होने के बाद भी एक दूसरे के विपरित मानें जाते हैं. यही वजह है कि रविवार को गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. 

Important Rules Of Temple: पूजा करने से पहले मंदिर के इन 7 नियमों का करें पालन, पितृदोष से मुक्ति के साथ होगी उन्नती

मांस मंदिरा का न करें सेवन 

रविवार के दिन मांस मंदिरा का सेवन भूलकर भी न करें. कुछ लोग रविवार को ही इस तरह का खाना डाइट में शामिल करते हैं. इसे भगवान सूर्य देव नाराज हो जाते हैं.  

पश्चिम की तरफ न करें यात्रा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए. अगर यह जरूरी है तो यात्रा पर निकलने से पहले दलिया, पान या फिर घी खाकर पांच कदम पूर्व दिशा में चलें. इसके बाद पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ सकते हैं. 

घर बनाने का सामान

रविवार को घर बनाने का सामान खरीदने से बचना चाहिए. इसे काम में अवरोध पैदा होता  है. काम में देरी लगती है. साथ ही अड़चन पैदा होती हैं. काम को सफल होने में लंबा समय लग सकता है.

न खरीदें हार्डवेयर का सामान

रविवार को हार्डवेयर का सामान खरीदने से बचना चाहिए. यह आपको धन की हानि पहुंचा सकता है. मान्यता है कि यह बहुत ही अशुभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement