धर्म
Sonam -Raja shadi astrologer claim: सोनम और राजा रघुवंशी की शादी से पहले कुंडली मिलान को देखकर ही राजा की तरफ के ज्योतिषी ने एक ऐसा दावा किया था जिसे राजा की मां ने नहीं माना था.
सोनम-राजा रघुवंशी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं.राजा मडर केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर पुलिस जांच जारी है, लेकिन इस बीच इंदौर के एक ज्योतिषी का दावा सामने आया है. राजा की मां उसकी मौत का सच जानने के लिए एक ज्योतिषी के पास गई थीं. कुंडली के आधार पर ज्योतिषी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शुरुआत में तो राजा की मां को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन ज्योतिषी का दावा सच निकला है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक राजा की कुंडली पढ़ने वाले ज्योतिषी अजय दुबे बताया कि राजा की हत्या में उसके ससुराल वालों की भूमिका अहम है. इस साजिश में 15 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एक महिला का नाम सामने आ चुका है, जबकि दूसरी का नाम भी जल्द ही सामने आ जाएगा.
जिस पंडित ने विवाह का मुहूर्त निकाला था, उसने भी दी थी चेतावनी
पंडित एनके पांडे ने सोनम और राजा की शादी के लिए 11 मई का शुभ मुहूर्त तय किया था. साथ ही उन्होंने उनकी विदाई का समय भी तय किया था. जो 5 जून था. इससे पहले विदा होना शुभ नहीं था. लेकिन सोनम और राजा ने पहले ही यात्रा करने की योजना बना ली थी और वे पूर्व दिशा यानी कामाख्या दर्शन के लिए निकल पड़े. वहां से वे शिलांग पहुंचे.
पंडित एनके पांडे के अनुसार, जब घटना 22 मई की है, तो 23 मई को देवी सिंह मेरे पास आए थे. उसके बाद मैंने सोनम की कुंडली भी देखी. राजा और सोनम को खोजने के लिए मैंने ज्योतिषी की मदद ली. उसके बाद मुझे तीन बातों की जानकारी मिली. पहली, दोनों पूर्व दिशा में चले गए हैं. दूसरी, उनके गायब होने में किसी महिला का हाथ है. तीसरी, राजा और सोनम का काम पूरा होने में देरी होगी.
पंडित जी द्वारा दी गई जानकारी लगभग सच निकली. राजा और सोनम पूर्व दिशा में यानी शिलांग चले गए थे. इतने दिन बीत गए और लापता सोनम का पता नहीं चला. इसका मतलब था कि काम पूरा होने में देरी हो रही थी.
राजा-सोनम की कुंडली में मांगलिक दोष
राजा और सोनम दोनों ही मांगलिक थे. इसलिए उनकी शादी के बाद मांगलिक दोष दूर हो गया था लेकिन राज से शादी के लिए सोनम की ये कैसी प्लानिंग थी ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से