लाइफस्टाइल
Medicine On Empty Stomach: ज्यादातर दवाएं या इंजेक्शन लेने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स कुछ खाने की सलाह देते हैं. आइए जानें खाली पेट दवाएं लेने से क्या समस्याएं हो सकती हैं...
Medicine On Empty Stomach- कुछ ही दवाएं ऐसी हैं, जिन्हें खाली पेट खाने की सलाह दी जाती है. इनमें थायरॉइड की गोलियां या कुछ ऐंटीबायोटिक्स डॉक्टर द्वारा खासतौर पर खाली पेट लेने की सलाह दी जाती हैं. पर ज्यादातर दवाएं या इंजेक्शन लेने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स कुछ (Medicine) खाने की सलाह देते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खाली पेट दवाओं या इंजेक्शन लेने से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं किन कारणों से हेल्थ एक्सपर्ट्स खाली पेट दवा या इंजेक्शन लेने से मना करते हैं. इसके पीछे के कारण क्या हैं?
सुबह जल्दी में बिना कुछ खाए दवा लेना या खाली पेट ही इंजेक्शन लगवा लेने की आदत आपके लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि देखने में ये साधारण आदत लगती है, लेकिन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों में ही इसे लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है, आइए जानें इसके बारे में...
आयुर्वेद के अनुसार सुबह के समय शरीर की 'अग्नि' यानी पाचन शक्ति सबसे धीमी होती है और इस समय बिना कुछ खाए दवा या इंजेक्शन लेना शरीर के वात दोष को बढ़ाता है. ऐसी स्थिति में आपको गैस, सूखापन, घबराहट, चक्कर आना और मतली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई दवाएं खासकर पेनकिलर, ऐंटीबायोटिक और सूजन कम करने वाली दवाएं-खाली पेट लेने पर पेट की परत को नुकसान पहुंच सकता हैं और इससे एसिडिटी या गैस्ट्राइटिस, मिचली या उल्टी, लंबे समय में पेट में अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
ऐसे ही कुछ इंजेक्शन जैसे विटामिन या वैक्सीन अगर खाली पेट लिए जाएं तो इसके कारण अचानक ब्लड शुगर गिर सकता है और व्यक्ति को चक्कर या बेहोशी भी हो सकती है. खाना खाकर दवा लेने से ये साइड इफेक्ट्स काफी हद तक कम हो सकते हैं.
थायरॉइड की गोलियां या फिर ऐंटीबायोटिक्स डॉक्टर द्वारा खासतौर पर खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ये दवाएं तभी असर करती हैं जब पेट में खाना न हो. इस तरह की दवाएं हमेशा डॉक्टर के निर्देश पर ही ली जाती हैं. बिना सलाह के किसी भी दवा को खाली पेट नहीं लेना चाहिए...
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.