लाइफस्टाइल
Aman Maheshwari | Jul 09, 2025, 07:04 AM IST
1.पटना वॉटरफॉल, ऋषिकेश
ऋषिकेश में पटना वाटरफॉल के नाम से एक जगह प्रसिद्ध है. यह ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले से करीब 6 किलोमीटर दूर है. आप ऋषिकेश जाएं तो पटना वाटरफॉल घूमने के लिए जरूर जाएं.
2.राम झूला
ऋषिकेश में शिवानंद और स्वर्ग आश्रम के बीच बने झूले को राम झूला कहते हैं. यह शिवानंद झूले के नाम से भी जाना जाता है. आप राम झूले से ऋषिकेश का सुंदर नजारा देख सकते हैं.
3.लक्ष्मण झूला
लक्ष्मण झूला ऋषिकेश जाने वाले हर व्यक्ति को जरूर घूमने जाना चाहिए. यह यहां की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. लक्ष्मण झूला एक प्रसिद्ध झूला पुल है जो ऋषिकेश में गंगा नदी पर बना है.
4.त्रिवेणी गंगा घाट आरती
आप ऋषिकेश जाएं तो गंगा आरती में शामिल होना न भूलें. ऋषिकेश त्रिवेणी घाट गंगा आरती के समय यहां का माहौल बहुत ही भक्तिय होता है. शाम को 6 बजे से 7 बजे के बीच आप आरती के समय पहुंच जाएं.
5.कुंजापुरी सूर्योदय
ऋषिकेश के कुंजापुरी ट्रेक से आप ऋषिकेश और हिमालय का सुंदर नजारा देख सकते हैं. आप यहां जाएंगे तो यहां से शानदार दृश्य दिखाई देगा. कुंजापुरी ऋषिकेश से करीब 20 किलोमीटर दूर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.