भारत
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कई जगह का नाम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद बदल चुके हैं. अब एक और जगह का नाम बदलकर नागेश्वरपुरम किए जाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में साल 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कई जगह के नाम बदले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने जिलों, शहरों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक के नाम बदले हैं. शहरों के अंदर भी कई जगह इलाकों के नाम बदले गए हैं. अब प्रदेश में एक और जगह का नाम बदलने जा रहा है. इस जगह के मुस्लिम नाम को बदलकर हिंदू धर्म से जोड़ने की तैयारी है. यह जगह बलरामपुर शहर का घोसियान मोहल्ला है, जिसका नाम बदलकर नागेश्वरपुरम करने के लिए नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों की मांग पर उठाया गया है कदम
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने प्रस्ताव पारित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नाम बदलने का फैसला स्थानीय लोगों की मांग पर किया गया है. लोगों ने क्षेत्र की धार्मिक पहचान के आधार पर नाम बदलने की मांग उठाई थी. अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह ने बताया कि यह प्रस्ताव 9 अप्रैल को आयोजित हुई पालिका की बोर्ड बैठक संख्य 16 में पेश हुआ था. प्रस्ताव संख्या 128(1) के तहत नाम बदलने का आग्रह पेश किया गया था, जिसे चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है.
स्थानीय लोगों को दी जा चुकी है सूचना
डीपी सिंह ने बताया कि घोसियान मोहल्ले नाम बदलकर नागेश्वरपुरम किए जाने की सूचना स्थानीय लोगों को दी जा चुकी है. इसके लिए बाकायदा नाम परिवर्तन का नोटिस जारी करके सूचित किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया जा चुका है. मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन हो चुका है.
बलरामपुर का खास मोहल्ला है घोसियान
घोसियान मोहल्ला बलरामपुर की खास पहचान है, क्योंकि यहीं पर प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर और झारखंडी सरोवर मौजूद है. इन दोनों स्थलों का सरकार सौंदर्यीकरण करा रही है ताकि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. इस धार्मिक पहचान को ध्यान में रखकर ही इलाके को हिंदू नाम देने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.