भारत
Nainital News: उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल की भीमताल झील में महिला का शव 7 जून को मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी पुष्पा का निकला है, जो 27 मई को घर से बाजार जाने के लिए निकलने के बाद लापता हो गई थी.
Nainital News: उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल की भीमताल झील में 5 दिन पहले मिले अज्ञात युवती के अर्द्धनग्न शव की पहचान हो गई है. 7 जून को मिले शव की पहचान ने हत्या के इस मामले को बुरी तरह उलझा दिया है. यह शव नैनीताल से करीब 460 किलोमीटर दूर मौजूद उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की पुष्पा का है, जो 27 मई को अपने मायके आने के बाद बाजार जाते समय लापता हो गई थी. महिला लापता होने के बाद इतनी दूर कैसे पहुंची और उसकी हत्या क्यों की गई? ये सवाल नैनीताल पुलिस के साथ ही अब जालौन पुलिस के सामने भी पहेली बनकर खड़े हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
भीमताल झील में 7 जून को अर्द्धनग्न हालत में एक युवती का शव तैरता हुआ दिखने से सनसनी फैल गई थी. भीमताल पुलिस ने शव को झील से निकलवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. CO भीमताल पुलिस प्रमोद साह ने बताया था कि शव के कपड़ों से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती. शव एक-दो दिन पुराना लग रहा था यानी युवती की हत्या 5-6 जून को करने के बाद झील में शव को ठिकाने लगाया गया था.
कैसे हुई शव की शिनाख्त?
उत्तराखंड पुलिस इसके बाद से ही शव की पहचान करने की कोशिश कर रही थी. शव किसी टूरिस्ट महिला का होने की आशंका में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी उसकी तस्वीरें भेजी गई थीं. जालौन पुलिस ने तस्वीरें मिलने के बाद शव अपने यहां लापता में दर्ज महिला का होने का संदेह जताया. इसके बाद जालौन पुलिस की टीम महिला के परिजनों को साथ लेकर भीमताल पहुंची, जहां परिजनों ने शव की पहचान जालौन की डकोर कोतवाली क्षेत्र निवासी पुष्पा के तौर पर की.
मायके आने के बाद लापता हुई थी पुष्पा
30 वर्षीय पुष्पा अपने पति ऋषि तिवारी के साथ 27 मई को अपने मायके आई थी, जो जालौन के चुर्खी रोड स्थित गंगाधाम के पास है. पुष्पा को मायके में छोड़कर ऋषि वापस अपने घर लौट गया था. इसके बाद पुष्पा घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली और फिर वापस नहीं लौटी. रात में ऋषि ने भी पुष्पा को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. 28 मई को पुष्पा के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करा दी थी.
460 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची पुष्पा?
जालौन पुलिस अब इस मामले को हत्या और प्रेम प्रसंग के एंगल से देखते हुए जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि घर से 460 किलोमीटर दूर पुष्पा को अपहरण करके नहीं ले जाया जा सकता है. ऐसे में वह किसी जानकार के साथ ही नैनीताल पहुंची होगी. नैनीताल के टूरिस्ट प्लेस होने के चलते पुलिस इसमें प्रेम प्रसंग की संभावना देख रही है. फिलहाल पुलिस पुष्पा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और उसकी लोकेशन भी निकाली जा रही है. इससे यह जानकारी मिलने की संभावना है कि पुष्पा उत्तराखंड पहुंचने के दौरान किन लोगों के संपर्क में थी. साथ ही वह जालौन से कहां-कहां होते हुए उत्तराखंड पहुंची थी.
11 साल हो चुके थे पुष्पा-ऋषि की शादी को
पुष्पा और ऋषि की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी. दोनों के दो बेटे सिद्धार्थ और कार्तिक हैं. पुष्पा के परिजनों ने एक व्यक्ति पर उसका अपहरण करने और फिर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने उस व्यक्ति की भी जांच शुरू कर दी है. यह भी देखा जा रहा है कि कहीं उस व्यक्ति के साथ ही पुष्पा का कोई प्रेम प्रसंग तो नहीं था.
Input- जितेन्द्र सोनी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.