भारत
Uttar Pradesh News: चंदौसी में मेरठ-बदायूं रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दूल्हे की बोलेरो गाड़ी ने अचानक कंट्रोल खो दिया. गाड़ी सीधे कॉलेज की दीवार से टकरा गई.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. दुल्हन लेने के लिए खुशियों की शहनाई बजाती जा रही बारात की बोलेरो गाड़ी एक्सीडेंट का शिकार हो गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे से जहां खुशियों की किलकारी गूंजनी थी, वहां मातम की चीखें गूंज उठी हैं. हादसा उस समय हुआ, जब बारात दुल्हन के यहां जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी पर ड्राइवर के अचानक कंट्रोल खो देने हादसा हुआ है.
बारात से पीछे रह जाने पर तेज रफ्तार से दौड़ाई गई थी गाड़ी
संभल के हरगोविंदपुर गांव के सुखराम के बेटे सूरज की शुक्रवार को शादी थी. सूरज की बारात शुक्रवार रात को बदायूं के बिल्सी थाना इलाके के सिरसौल गांव के लिए रवाना हुई. बारात में 11 गाड़ियां सवार थीं. दूल्हा बोलेरो गाड़ी में था, जिसमें ड्राइवर समेत कुल 10 लोग सवार थे. दूल्हे की गाड़ी बाकी गाड़ियों से पीछे रह गई, जिसके चलते ड्राइवर ने उसे तेज रफ्तार से दौड़ाना शुरू कर दिया.
मेरठ-बदायूं रोड पर हो गया हादसा
मेरठ-बदायूं रोड पर बोलेरो की तेज रफ्तार के कारण जुनावई कस्बे में शाम सवा सात बजे के करीब जनता इंटर कॉलेज के पास ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. गाड़ी सीधे कॉलेज की दीवार से जाकर टकरा गई. टक्कर लगते ही बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. दूल्हे समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है.
गाड़ी में फंसे घायलों को जेसीबी से निकाला
बोलेरो के परखच्चे इतनी बुरी तरह उड़ गए थे कि गंभीर रूप से घायल और मृतकों के शरीर उसमें फंस गए. ग्रामीणों ने किसी तरह जेसीबी की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया. दूल्हे सूरज पाल (20), आशा (26), ऐश्वर्या (3), सचिन (22), गणेश (2), रवि (28), कोमल (15) और मधु (20) समेत दो अन्य को हादसे में मृत घोषित किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.