भारत
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर कर दी थी. अब तक इस हत्याकांड में सोनम का लवर राज कुशवाहा माना जा रहा था, लेकिन कॉल डिटेल्स से संजय वर्मा का भी नाम सामने आया है.
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया पहलू सामने आया है. पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की पत्नी और हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी इस साजिश में राज कुशवाहा के अलावा एक अन्य युवक के भी संपर्क में थी. अब तक इस युवक के नाम का पता पुलिस को नहीं लग पाया था, लेकिन सोनम के फोन की कॉल डिटेल्स की जांच में यह नाम सामने आ गया है. कॉल डिटेल्स से पता लगा है कि सोनम हत्या से पहले संजय वर्मा नाम के युवक से लगातार संपर्क में थी. संजय वर्मा के साथ सोनम अपनी शादी से पहले भी लगातार गहन संपर्क में थी और शादी के बाद भी दोनों के बीच जमकर बातचीत फोन पर हो रही थी. कॉल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सोनम और संजय के बीच 1 मार्च से 25 मार्च के बीच संजय को 119 बार फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद से संजय वर्मा का फोन नंबर लगातार स्विच ऑफ चल रहा है. इससे संजय की भूमिका इस मामले में पुलिस की नजर में संदिग्ध हो गई है. उधर, शिलांग पुलिस ने वह दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया है, जिससे राजा की हत्या की गई थी. एक हथियार पुलिस को पहले ही मिल चुका है.
क्या गाजीपुर में सोनम के साथ था संजय?
राजा की हत्या 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया था, जहां से शव 10 दिन बाद बरामद हुआ था. इसके बाद हुई जांच में शक की सुईं उसकी पत्नी सोनम की तरफ घूमी थी, जो लापता चल रही थी. सोनम ने 7-8 जून की रात को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. जांच के दौरान कुछ गवाहों ने वाराणसी से गाजीपुर तक सोनम के साथ दो लोग होने का दावा किया था. गाजीपुर में ढाबेवाले ने भी सोनम के किसी गाड़ी से उतरकर वहां तक आने और उसके साथ अन्य लोग भी कार में होने का दावा किया था. इनमें से एक शख्स राज कुशवाहा माना जा रहा था, जो सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता है और अब तक सोनम का कथित प्रेमी बताया जा रहा है. अब पुलिस का मानना है कि दूसरा शख्स संजय वर्मा हो सकता है. पुलिस सोनम और संजय के बीच का रिलेशन जानने की कोशिश कर रही है.
शिलांग पुलिस ने किया मर्डर सीन रिक्रिएशन
शिलांग पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल पर मर्डर सीन रिक्रिएट किया था. इसी दौरान हत्या में इस्तेमाल किया गया दूसरा हथियार भी करीब ही खाई से बरामद हो गया है. एक हथियार पुलिस को पहले ही मिल चुका था. पुलिस का दावा है कि इन्ही दो हथियारों से राजा की हत्या की गई है. राजा पर सबसे पहला वार दाव से विशाल सिंह चौहान ने किया था, जिसे हत्या करने के लिए राज कुशवाहा ने सोनम के कहने पर तैयार किया था. राज ने विशाल के अलावा आकाश और आनंद को भी इस हत्या के लिए तैयार किया था. इसके लिए उसने 59,000 रुपये खर्चे के तौर पर दिए थे. पुलिस का दावा है कि यह पैसा हत्या की सुपारी का नहीं था बल्कि यह महज दोस्ती में साथ आने के लिए दिया गया खर्च था.
सुनसान इलाका होने के कारण चुना गया वैसेडॉन्ग फॉल्स इलाका
पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने वैसेडॉन्ग फॉल्स के पास का इलाका हत्या के लिए खासतौर पर चुना था. यह सुनसान होने के कारण हत्या करने और फिर लाश ठिकाने लगाने के लिए बेहद मुफीद था. इससे पहले गुवाहाटी, नोंघरियाह और मावलखियात में भी हत्या करने की तैयारी की गई थी, लेकिन वहां पकड़े जाने के डर के चलते ही इसे अंजाम नहीं दिया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.