भारत
लखनऊ पुलिस ने 3 साल की दिव्यांग बच्ची का बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला और बाद में उसे लखनऊ के ही देविखेड़ा में एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 3 साल की दिव्यांग बच्ची का रेप करने वाले दीपक वर्मा को न केवल 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला. बल्कि उसे लखनऊ के ही देविखेड़ा रोड पर एनकाउंटर में ढेर कर दिया. ज्ञात हो कि लखनऊ के आलमबाग में बीते पांच जून को 3 साल की मासूम दिव्यांग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी. क्योंकि यह जघन्य वारदात राजधानी में अंजाम दी गई थी, इसलिए पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दीपक वर्मा को 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला.
गुरुवार देर रात राजधानी के देविखेड़ा रोड पर पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में दीपक वर्मा को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक के विषय में जो जानकारी आई है उसके मुताबिक वो शहर के कई पुलिस थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसे गुरुवार सुबह करीब 3.30 बजे एक सफेद स्कूटर पर बच्चे के साथ भागते हुए देखा गया. पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के तुरंत बाद कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और वर्मा की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई.
स्कूटर के पंजीकरण विवरण और एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कैंट के देवी खेड़ा के पास वर्मा को रोक लिया. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, 'जब आरोपी से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया.' वर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बीच, नाबालिग लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके गुप्तांगों में गंभीर चोटें आई हैं. डीसीपी ने कहा कि डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्ची का काफी खून बह चुका है और उसे प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता होगी. बच्ची फ़िलहाल केजीएमयू में है और उसका इलाज चल रहा है.