भारत
Bharat Bandh Today Live Updates: देश में आज ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का ऐलान किया हुआ है. उधर, बिहार में भी वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में राजद, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने चक्का जाम का ऐलान किया हुआ है. इस भारत बंद के लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
Bharat Bandh Strike Today Live Updates: ट्रेड यूनियनों से लेकर विपक्षी दलों तक के 'भारत बंद' का असर बिहार से पश्चिम बंगाल तक दिखा है. बिहार में जहां कई जगह ट्रेनों को रोका गया है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी जोरदार प्रदर्शन हुए हैं. पश्चिम बंगाल में ट्रेड यूनियनों के उग्र होने के डर से सरकारी बसों के ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर ड्राइव करते हुए देखा गया है, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. उधर, पटना में कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बंद में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ट्रेड यूनियनों ने जहां केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों को श्रमिकों के खिलाफ बताते हुए भारत बंद का आयोजन कर रखा है, वहीं बिहार में विपक्षी दलों ने भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के वोटर लिस्ट रिवीजन कैंपेन के खिलाफ चक्का जाम आयोजित कर ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का समर्थन किया है.
यहां पढ़िए भारत बंद से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स-
राहुल गांधी बोले- महाराष्ट्र की तरह वोट चोरी की कोशिश
राहुल गांधी ने पटना में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर बिहार में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर चुनाव चोरी करने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र चुनाव में जिस तरीके से वोट चोरी किया गया था. उसी तरह का प्रयास बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है. हम बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे. चुनाव आयोग के अधिकारी याद रखें. आप कानून से परे नहीं हैं. आप भाजपा के लिए काम मत कीजिए.'
#WATCH | Patna | Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi takes part in Mahagathbandhan's 'Bihar Bandh' rally against electoral rolls revision in Bihar
— ANI (@ANI) July 9, 2025
"The way there was vote theft in the Maharashtra elections, a similar attempt is being made in Bihar," he says. pic.twitter.com/pZyAJ63mgw
तेजस्वी ने कहा- दो गुजराती तय नहीं करेंगे कि वोट कहां जाएगा
रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा. ये लोग संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.'
विधानसभा पर रोका गया राहुल-तेजस्वी का काफिला
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के विरोध मार्च का काफिला पटना में विधानसभा के बाहर रोक दिया गया है. पटना पुलिस ने यहां सड़क पर बैरिकेडिंग कर रखी है, जिससे काफिला चुनाव आयोग के कार्यालय तक नहीं जा सकता है. दोनों नेताओं ने यहीं पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू कर दिया है.
राहुल और तेजस्वी का EC दफ्तर तक मार्च शुरू
पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दल विरोध मार्च निकालेंगे. यह विरोध मार्च पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू होकर चुनाव आयोग कार्यालय (EC दफ्तर) तक जाएगा. यह पहला मौका है, जब राहुल गांधी किसी स्थानीय प्रदर्शन में ऐसे भाग लेने पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav and Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi to join Mahagathbandhan protest against electoral rolls revision in poll-bound Bihar pic.twitter.com/50dXxcG2dN
— ANI (@ANI) July 9, 2025
बिहार में कांग्रेस ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन की पटरी कब्जाई
बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पटना में मार्च शुरू करने से पहले उग्र रूप दिखाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन की पटरी पर कब्जा कर लिया है. पुलिसकर्मी उन्हें समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Patna | Congress workers block the railway track at Sachiwalay Halt railway station in protest against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar before the state Assembly Elections 2025 pic.twitter.com/QcgXiOPJjQ
— ANI (@ANI) July 9, 2025
RJD ने रेल रोकी, हाइवे जामकर टायर जलाए, गांधी सेतु पुल कब्जाया
बिहार में प्रमुख विपक्षी दल RJD के कार्यकर्ताओं ने जेहानाबाद में पटना-गया ट्रेन को रोक लिया है, जबकि पटना के मनेर में नेशनल हाइवे-30 पर चक्का जाम कर दिया है. यहां RJD ने टायर जलाकर सड़क पर फेंक दिए हैं, जिससे हर तरफ धुआं फैल गया है. पटना को हाजीपुर, दरभंगा और पूर्णिया आदि से जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने बेहद अहम पुल गांधी सेतु पर भी विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है. इस पुल से अब वाहन नहीं गुजर पा रहे हैं.
#WATCH| Mahagathbandhan leaders burn tyres and block roads supporting 'Bihar Bandh' called by the alliance against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar before the state Assembly Elections 2025.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
Visuals from the Maner Assembly stretch of National… pic.twitter.com/rKunRsczRb
केरल में ट्रेड यूनियनों के बंद का दिखा पूरा असर
केरल में ट्रेड यूनियनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का पूरा असर दिखाई दिया है. हर तरफ बाजार बंद रहे हैं. कुछ जगह दुकानों को खोला गया था, लेकिन ट्रेड यूनियन वर्करों ने उन्हें जबरन बंद करा दिया.
#WATCH | Kerala | Kochi witnesses empty roads as the city observes 'Bharat Bandh' called by 10 central trade unions, alleging the central govt of pushing "pro-corporate" policies. pic.twitter.com/rBU0JOjubr
— ANI (@ANI) July 9, 2025
#WATCH | Kerala | Shops and shopping malls remain closed in Kottayam in support of the 'Bharat Bandh' called by 10 central trade unions, alleging the central govt of pushing "pro-corporate" policies. pic.twitter.com/hD5iyTvHdx
— ANI (@ANI) July 9, 2025
पटना में कांग्रेस वर्कर्स ने चौराहे पर लेटकर ट्रैफिक बंद कराया
पटना में एक चौराहे पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कराने के लिए कांग्रेस वर्कर्स ने अनूठा तरीका अपनाया. कांग्रेस वर्कर्स सड़क के बीचोंबीच जमीन पर लेट गए, जिससे ट्रैफिक चलना बंद हो गया.
#WATCH | Patna | Congress workers, participating in 'Bihar Bandh', lie down on the road in a line to block vehicles from crossing. The Mahagathbandhan has called for a 'Bihar Bandh' against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar ahead of the state… pic.twitter.com/bYESfUCswZ
— ANI (@ANI) July 9, 2025
ओडिशा में भी ट्रेड यूनियनों ने बंद किए हाइवे
ओडिशा में भी ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का असर दिखाई दिया है. कई जगह बाजार बंद रहे हैं, जबकि ट्रेड यूनियन वर्करों ने कई जगह सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक बंद कराया है.
पश्चिम बंगाल में जोरदार बंद, हेलमेट लगाए दिखे बस ड्राइवर
पश्चिम बंगाल में ट्रेड यूनियनों की तरफ से घोषित बंद बेहद प्रभावी रहा है. सभी तरफ बाजार बंद रहे हैं. किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है, लेकिन सावधानी के चलते सरकारी बसों के ड्राइवर हेलमेट पहनकर गाड़ियां चलाते हुए दिखाई दिए हैं. इसे बेहद अनूठा नजारा माना जा रहा है. सत्ताधारी दल TMC के कार्यकर्ताओं ने भी बंद का समर्थन किया है.
#WATCH | West Bengal | Drivers of state-run buses in Siliguri wear helmets as a measure of precaution, as 10 central trade unions have called for 'Bharat Bandh' against the central government's policies pic.twitter.com/pTqOnRPRSg
— ANI (@ANI) July 9, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.