भारत
Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर यूपी बिहार हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम...
Weather updates: देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश शुरू हो चुका है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक चलेगा. मौसम विभाग ने चेताया है कि आज राजस्थान दिल्ली-एनसीआर यूपी बिहार हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिन कई राज्यों में बारिश, गरज-चमक और बादलों से घिरे रहेंगे. कई इलाकों में बारिश के साथ ट्रैवल अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले एक हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, शुक्रवार को यहां हल्की बारिश दर्ज की गई, मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. आज यानी 19 जुलाई को भी दिल्ली NCR में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.
उत्तर प्रदेश में आज यानी 19 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं भी अत्यधिक भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग ने 20 से 22 जुलाई के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में मॉनसून पूरे रंग में है, मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जुलाई तक इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है और आज 19 जुलाई को राजस्थान में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है, पर शहरों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
दक्षिण भारत यानी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी, यहां आने वाले 6 से 7 दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं बिहार के उत्तर भागों में 19 जुलाई से 24 जुलाई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, पर किसी भी दिन भारी बारिश के आसार नहीं दिख रहा है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में मॉनसून पूरे जोर पर है और अगले कुछ दिनों तक यह मुश्किलें लाने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार यहां 18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, 21 से 23 जुलाई के बीच कई जिलों में खासतौर से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.