भारत
रईश खान | Jun 01, 2025, 05:24 PM IST
1.हजारों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश तबाही मचा रही है. बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आने से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. भारी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 78,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
2.बाढ़ और लैंडस्लाइड
बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने आने वाले दिनों में अत्यधिक बारिश की आशंका जताई है. नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है.
3.असम में 17 जिले बाढ़ की चपेट में
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 1 जून को भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 14 लोगों ने जान गंवा दी. जबकि कई घायल हैं. असम में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
4.अरुणाचल प्रदेश में 9 की मौत
अरुणाचल के पूर्वी कामेंग में 7 और जीरो घाटी में 2 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मौसम विभाग ने राज्य में 1 से 5 जून तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
5.मिजोरम-मेघालय में 6-6 लोगों की मौत
मिजोरम के कई जिले भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिसकी वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में तीन म्यांमार के शरणार्थी थे. वहीं, मेघालय में भी आकाशीय बिजली गिरने से 2 लड़कियों की मौत हो गई. पीटीआई के अनुसार पिछले तीन दिन में 6 मौतें हुई हैं.
6.सिक्किम में 1,500 पर्यटक फंसे
सिक्किम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. जिसकी वजह से सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में 1,500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं. 8 टूरिस्टों के लापता होने की खबर है. जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है.