भारत
1.AIADMK में हैं अप्सरा
इनका पूरा नाम अप्सरा रेड्डी है. वो AIADMK की तेज तर्रार नेता मानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं. हाल के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में AIADMK ने उन्हें स्टार कैंपेनर बनाया था क्योंकि वो एक प्रखर वक्ता भी मानी जाती हैं और जनता में उनकी काफी लोकप्रियता है.
2.बीजेपी से शुरू किया था सफर
अप्सरा के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत भाजपा से की थी. इसके बाद वो कांग्रेस में गईं जहां उन्हें कांग्रेस की महासचिव बनाया गया लेकिन कांग्रेस छोड़ अब वो AIADMK की रफ से राजनीति में सक्रिय हैं.
3.नौकरी छोड़कर आई थीं अप्सरा
अप्सरा को लेकर खास बात ये है कि वो लंदन में अपनी शानदार नौकरी छोड़कर तमिलनाडु में राजनीति के उद्देश्य से आईं थीं. वर्ष 2016 में वह पहले बीजेपी में आईं. इसके बाद फिर जयललिता उन्हें अपनी पार्टी AIADMK में लाईं और पार्टी की प्रवक्ता बना दिया गया. वहीं बाद में वह जनवरी 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस ने उन्हें अपना पहला ट्रांसजेंडर महासचिव बनाया. हालांकि कांग्रेस में उनका सफर दो साल का ही रहा. वो फिर AIADMK में चली गईं.
4.पत्रकारिता की ली थी शिक्षा
आपको बता दें कि अप्सरा ने जर्नलिज्म एंड ब्राडकास्टिंग का कोर्स किया था. इसके बाद उन्होंने लंदन में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी काम काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने दक्षिण भारत के प्रमुख अखबार द हिंदू में भी काम किया था. साथ ही वह कामनवेल्थ सेक्रेटिएट में अहम पद पर भी रह चुकीं हैं, जो कि उनके सामाजिक अनुभव के लिए महत्वपूर्ण रहा.
5.आपरेशन करवाकर बनी थीं लड़की
दरअसल, अप्सरा रेड्डी का असल नाम अजय रेड्डी था. उन्होंने थाईलैंड के येन ही अस्पताल में डॉक्टर सोमभून थामरुन्गरांग से अपना जटिल ऑपरेशन करवाया था. अप्सरा को 3 महीनों तक देखरेख में भी रखा गया था. उनके इस कदम में उनका साथ उनकी मां ने दिया था.