भारत
Weather Update: यूपी-बिहार समेत भारत के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई राज्यों में तेज बारिश औऱ बिजली गिरने की भी घटना सामने आ सकती हैं.
Weather Update: आज देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूपी-बिहार में जहां लोगों तेज बारिश और बाढ़ से परेशान हैं तो वहीं दिल्ली के लोगों को अभीउमस से रहात नही हैं. हालांकि कल यानी 27 जून को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों मे जोरदार बारिश हुई है. उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में तेजी से परिवर्तन देखा जा रहा है. एक तरफ दिल्ली में उमस और गर्मी को दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी और उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो रही है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
क्या कहता है दिल्ली का मौसम
शनिवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, साउथ दिल्ली और नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे एनसीआर शहरों में अच्छी बारिश हुई. लेकिन IMD ने इसे मानसून की एंट्री नहीं माना. दिल्ली-NCR में रविवार के कुछ इलाकों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी की है, जिसमें तेज बारिश के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं पटना समेत कई जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। अगले 5 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है
क्या है यूपी का हाल
वहीं अगर यूपी की बात करें तो कल भी यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली खासकर बुंदेलखंड वाले इलाके में बीते एक हफ्ते से रोज तेज बारिश हो रही है. 29 जून को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इनता ही नहीं कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर भी इलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाको में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे रास्ते बंद हो गए हैं और जनजीवन प्रभावित हो गया है
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.