भारत
Weather Update: पूरे देशभर में मॉनसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. यूपी-बिहार के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की समस्या भी देखने को मिल रही है वहीं दिल्ली के लोग अभी आसमान की तरफ निहार रहे हैं. आइए जानते देशभर में मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार देश के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसूनी बारिश शुरू हो गई है लेकिन दिल्ली अभी भी उमस और गर्मी झेल रही है. बीते 3 से 4 दिनों से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है, यूपी-बिहार के कई इलाके ऐसे है जहां इस सीजन की पहली और जोरदार बारिश देखने को मिली है. पहाड़ी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी और लैंडस्लाइड जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
बिहार का हाल
अगर बिहार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बांका एवं कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है. बता दें कि बिहार में मॉनसून पूरी तरीके से सक्रिय हो चुका है. आज भी पूरे राज्य में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट है, विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) June 21, 2025
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
यूपी के भी कई जिलों में अब मानसून का प्रभाव पूरी तरीके से दिखने लगा है. मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. 15 शहरों के लिए बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 136 मिमी वर्षा सोनभद्र के घोरावल में दर्ज की गई, जबकि श्रावस्ती में 110 मिमी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है की है कि कई जिलों में तेज हवा और बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है.
क्या है राजस्थान का हाल
राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून के एक्टिव होने से जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर हिस्सों बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को लैंडस्लाइड और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के बीच चेताया है. उधर, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.