भारत
23 जुलाई की सुबह दिल्ली-NCR क्षेत्र में लोगों की नींद भारी बारिश के साथ खुली. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. जलजमाव के चलते दिल्ली, नोएडा फरीदाबाद, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया है.
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में 23 जुलाई को सुबह से भारी बारिश हो रही है. इस तेज़ बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है. हालांकि, बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भर गया है. जल जमाव की वजह से कई प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. IMD ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
IMD अलर्ट में कहा गया था, 'आसमान में बादल छाए रहेंगे. 22-23 जुलाई को गरज और बिजली के साथ हल्की सी मद्धम बारिश की संभावना है.'
#WATCH | Delhi: Latest visuals from Minto Bridge; traffic running smoothly.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
The national capital received heavy rainfall this morning. pic.twitter.com/f2pL2JFeC4
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के आसपास भी भारी बारिश हुई है. बारिश की वजह से एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में भी पानी भर गया है. हालांकि, बारिश का फ्लाइट ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा है.
इस भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. गलियों और सड़कों पर पानी भर गया है, इस वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है. IMD ने 23 जुलाई को दिल्ली में दिनभर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली के निचले इलाकों में जलजमाव का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कच्चे घरों में नुकसान का अलर्ट जारी किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.