भारत
देशभर में मानसून पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 जून से 28 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून लगभग पूरे देश तक पहुंच चुका है. धीरे-धीरे देशभर में गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो 23 सो 28 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. इसके साथ ही आगामी दो दिन दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जाने की संभावना है. दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की वैसे तो औसत तारीख 27 जून है, लेकिन इस बार मॉनसून अपने समय से पहले पहुंचा है. हालांकि, पूरी दिल्ली में मानसून पहुंचने में छोड़ा समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें-गर्मी से परेशान दिल्ली-NCR को मिल सकती है राहत, IMD ने मानसून को लेकर दी अहम जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी अरब सागर के बचे हुए हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों और लद्दाख के कुछ और हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गुजरात, मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से