भारत
राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद मंगलवार को एक बार फिर दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में सप्ताहभर तेज बारिश के आसार नहीं हैं.
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने जुलाई के महीने में सामन्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. मध्य भारत, उत्तराखंड और हिमाचल में बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है. देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. रविवार को तेज बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली, लकिन मंगलवार को धूप खिलने से एक बार फिर दिल्लीवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक तरफ जहां देश के विभिन्न राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई थी. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी लेट एंट्री जरूर हुई लेकिन अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. दिल्ली-एनसीआर में मानसून की एंट्री के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ तो तापमान में काफी गिरावट आ गई. अब अगले एक सप्ताह तक दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सहारनपुर, शामली, मेरठ समेत पूरे पश्चिमी यूपी में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-CBI Raid: छत्तीसगढ़ में CBI का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए तीन डॉक्टर समेत 6 लोग
मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1 से 7 जुलाई तक कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में 1 से 5 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को और फिर 5 से 7 जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो 2 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें होंगी. इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.