भारत
देशभर में जहां बारिश और तूफान ने हलचल पैदा कर दी है, वहीं दिल्लीवासियों को अब तक उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलकों में लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है, साथ ही यूपी-बिहार में भारी बारिश की आशंका जताई है.
बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली में मानसून की एंट्री हुई, लेकिन अब मौसम ने फिर करवट ले ली है. 7 जुलाई को हुई राहत भरी बारिश के बाद अब एक बार फिर दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है. राजधानी दिल्ली में मौसम आंख-मिचोली खेल रहा है. हालांकि, बारिश की आस लेकर बैठे दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. IMD की मानें तो बुधवार को बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता थोड़ी कमजोर होती नजर आई है. अब धूप-छांव भरे मौसम के कारण उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 जुलाई को यूपी के 10 जिलों में गरज चमक के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पूर्वी यूपी में बादलों के छाए रहने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-Bharat Bandh on 9 July 2025: क्या कल सरकारी छुट्टी है? जानें भारत बंद में कौन-कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी
बिहार में मौसम की चाल बदली बदली नजर आ रही है. बादलों की आवाजाही और सूरज की लुकाछिपी के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश ने उमस बढ़ा दी है. हालांकि, मौसम विभाग ने 8 जिलों पूर्णिया, बांका, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मुंगेर और गया के लिए तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुल्लू, शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बादल फटने और मुसलाधार बारिश होने की संबावना जताई है. इसी के साथ लैंडस्लाइड का अलर्ट भी जारी किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.