भारत
Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली में दो दिनों की बारिश के बाद फिर उमस लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है. वीकेंड पर झमाझम बारिश का का अलर्ट जारी किया गया है.
Delhi NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की एंट्री बाकी राज्यों के मुकाबले देरी से हुई. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार देश में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. राजधानी में दो दिनों की बारिश के बाद एक बार फिर तेज धूप, गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. दो दिनों की राहत के बाद दिल्लीवासियों को फिर उमस सता रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने वीकेंड पर झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. 3 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है. इसी तरह 4, 5 और 6 जुलाई को तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा.
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में गुरुवार को भी भारी से अति भारी बारिश होने की संबावना जताई है. मौसम विबाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन से चार दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जुड़ी घटनाओं से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. बाढ़ में मरने वालों की संख्या, 5 शव और मिलने के बाद बढ़कर 10 हो गई है तथा 34 लापता लोगों की तलाश जारी है. बारिश के कारण राज्य में कुल 282 सड़कें बंद हो गईं और 1361 ट्रांसफॉर्मर तथा 639 जल योजनाएं बाधित हो गईं. मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.