भारत
मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन में हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों और दिल्ली में मानसून का आगमन हो सकता है.
Weather Update: देश के ज्यादातर इलाकों में मानसून का आगमन हो चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले 4-5 दिन में मानसून का आगमन हो जाएगा. पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में भी मानसून अगले 4-5 दिन में पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने 20 जून को देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
सेंट्रल महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पूर्वी यूपी, झारखंड, मिज़ोरम, मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ज्यादातर राज्यों में बिजली और गरज के साथ हल्की से तेज़ बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो 20 जून को राजधानी में बारिश हो सकती है, हालांकि यहां का मौसम हॉट एंड ह्यूमिड बना रहेगा. राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून 19 जून को बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पहुंच चुका है. वहीं, उत्तर भारत की बात करें तो मानसून राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी 19 जून को मानसून आगे बढ़ा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो-तीन दिन में मानसून आ जाएगा. इनमें मध्य प्रदेश- राजस्थान के बचे हुए इलाके; उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाके शामिल हैं. उसके बाद के दो-तीन दिन में पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों और राजधानी दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है.
दिल्ली में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 30 जून है. हालांकि, इस साल मानसून उससे पहले पहुंच जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 से 25 जून के बीच दिल्ली में मानसून का आगमन हो सकता है. बता दें कि इस साल भारत में मानसून का आगमन अपने सामान्य समय से पहले हुआ था. इस साल मानसून 24 मई को भारत पहुंच गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.