भारत
दिल्ली में मानसून की एंट्री के बाद सोमवार को पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा. शाम को एनसीआर के अलग - अलग स्थानों पर बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री हो गई है. इसके बाद रविवार और सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भार बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. दिल्ली में अलावा कई राज्यों में आंधी के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी दिल्ली में कूल मौसम रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 जुलाई से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम में नमी बनी रहेगी और बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 01 जुलाई से 06 जुलाई के दौरान झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है. 1 से 4 जुलाई के दौरान बिहार, ओडिशा में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी 1 से 5 जुलाई के बीच बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-रेलवे ने जारी की नए किराये की लिस्ट, जानें 1 जुलाई से कितने KM पर कितना होगा Fare
देश के कई राज्यों में भारी ने हाहाकार मचा दी है. हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 1 और 2 जुलाई को कई राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसके साथ ही पंजाब के लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, मोहाली, गुरदासपुर और फिरोजपुर समेत कई स्थानों पर बारिश हुई. क्षेत्र में बारिश के बाद तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. आज, यानी मंगलवार को पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.