भारत
Weather Update: बीते कई दिनों देश के अलग-अलग इलाकों में आंधी के साथ बारिश देखी गई है. करेल में मॉनसून के आते ही ठंडक का एहसास होने लगा है. आइए जानते है देश के मौसम का हाल
Weather Update: केरल में मॉनसूर की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम कूल-कूल हो गया है. दिल्ली एनसीआर समेत यूपी-बिहार और राजस्थान के कई शहरों में ठंडक आ गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने वीकेंड पर मौसम के मिजाज का पूर्वानुमान जारी की है. आज से लेकर पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली चमकने और गरज के साथ तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान है.
यूपी के 50 जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते की शुरूआत बारिश की फुहार के साथ हो सकती है. वहीं अगले 5 दिनों तक राजधानी में मॉनसून का असर दिख सकता है. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. इनता ही नहीं यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज यानी 31 मई यानी मई का आखिरी दिन है और आज भी यूपी के 50 जिलों में बारिश की संभावना हैं.
बिहार में बेअसर हुआ नौतपा
बिहार में भी मौसम मिजाज बदल रहा है. IMD ने 3 जून तक कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार सिवान, छपरा, वैशाली, पटना, भोजपुर और बक्सर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.