भारत
Weather Update: यूपी के कई इलाको में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आने वााले 5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. बुंदेलखंड के इलाके जोरदार बारिश में चित्रकूट में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. आइए जानते है आज के मौमस का हाल
Weather Update: इस समय देश के लगभग सभी हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. यूपी की जनता मौसम की दोहरी मार झेल रही है. एक तरफ जहां यूपी के कुछ इलाकों में बूंद भी नहीं बंद हो रही तो वही कुछ इलाके ऐसे भी है जहां अभी उमस का सामना करना पड़ रहा हैं. हूबहू हाल दिल्ली का भी है. एक और जहां बारिश की फुहार पड़ने से ठंडक आई है तो वहीं कुछ इलाकों में उमस भी पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो 13-14-15-16 और 17 को यूपी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच एक बार दिल्ली में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली आज यानी 13 जुलाई से लगातार 5 दिनों तक कभी तेज तो कभी छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान तापमान कम रहेगा और अधिकतम समय 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. विभाग के अनुसार मौसम एकदम ठंडा और सुहावना रहने वाला हैं.
क्या है यूपी का हाल
यूपी में मौसम विभाग ने 12 से लेकर 17 जुलाई तक हाई अलर्ट जारी किया है. यूपी के बुंदेलखंड इलाके में इस साल तेज बारिश देखने को मिल रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि 2016 के बाद इस इलाके में इस तरह की बारिश हुई हैं. यहां कि प्रमुख नदियां जैसे, वेतवा, यमुना, नर्मदा और केन सभी उफान पर चल रही है. प्रसाशन ने नदी और बांध के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने के लिए कहा हैं. इस इलाके के लगभग सभी बांध उफान पर हैं. बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: 800 बोतल अंग्रेजी गटक गए चूहे! झारखंड में शराब नीति लागू होने से पहले सामने आया बड़ा घोटाला
बिहार में होगी झमाझम बारिश
अगर बिहार की बात करें तो मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में ठनका और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया था. जो आज अब सीमित कर दी गई है. मौसम विभाग की तरफ आज किसी भी इलाके में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन बारिश की संभावना हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.