भारत
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही मची है. केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोकी गई है. कई गांवों में रास्ते बंद हो गए हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में है. रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे भारी तबाही मच गई है. बीते कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया है और राहत कार्य तेजी से जारी है.
उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं. रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. इस घटना के बाद कई घर मलबे में दब गए हैं और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला प्रमुख रास्ता गौरीकुंड के पास पहाड़ी के सरकने से पूरी तरह ब्लॉक हो गया है, जिससे यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है.
कल देर रात मेरे गृह क्षेत्र में बादल फटने के कारण काफी नुकसान हुआ है।भारी मलबा आने के कारण आसपास के गाँव जगोट,कमसाल,भटवाडी,मणिगुह,मालखी, रूमसी, डोभाल,भौसाल यातायात रोड भी बाधित हो गई है।@BJP4UK @pushkardhami pic.twitter.com/GiWb6rVCOT
— Dr. Kuldeep Azad Negi (@DrKuldeepNegi) July 26, 2025
बीती रात हुई इस भीषण आपदा के चलते आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. खासकर, जगोट, कमसाल, भटवाडी, मणिगुह, मालखी, रूमसी, डोभाल और भौसाल रोड जैसी जगहों पर मलबा जमा हो गया है और रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं. इन क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं.
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कई जगहों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, जिन घरों में पानी घुस गया है, वहां निकासी का काम चल रहा है. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल पहाड़ी इलाकों की ओर न जाएं और स्थिति सामान्य होने तक इंतजार करें.
यह भी पढ़ें: क्या है फ्री लीगल सपोर्ट योजना, जिससे आर्मी जवानों के परिवार को मिलेगी कानूनी मदद, सरकार का बड़ा ऐलान
💢गौरीकुण्ड में पहाड़ी के दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग है पूरी तरह से बाधित।
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) July 26, 2025
⭕️यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक केदारनाथ धाम हेतु यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से की गई है बन्द। pic.twitter.com/5lijDvzzmW
इस आपदा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें तबाही के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई रास्ते भी बंद हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.