भारत
UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया में सरकारी दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी सामने आया है. रिकॉर्ड के मुताबिक एक महिला महज 5 साल की उम्र में मां बन गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल तहसील के रामपुर गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन से लेकर आम लोगों तक को हैरानी में डाल दिया है. यहां के पंचायत रिकॉर्ड में एक महिला को सिर्फ 5 साल की उम्र में मां बना दिया गया, और 8 साल की उम्र तक उसके तीन बच्चे दिखा दिए गए हैं! जी हां, ये कोई मजाक नहीं, बल्कि पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षरित परिवार रजिस्टर की कॉपी में दर्ज है.
जिस महिला की बात हो रही है, उसका नाम कमलेश है. कमलेश का कहना है कि उसके मृत पति के नाम पर किसी दूसरी महिला को पत्नी दिखा दिया गया है और उसके नाम से तीन बच्चे जोड़ दिए गए हैं. कमलेश ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने संपत्ति हथियाने की साजिश के तहत ये हेरफेर करवाई है. पंचायत रिकॉर्ड में दिखाई गई ‘फर्जी पत्नी’ की जन्मतिथि 1984 है, जबकि उसके तीनों बच्चों की जन्मतिथि क्रमशः 1989, 1990 और 1992 दर्ज है. यानी वह महिला 5, 6 और 8 साल की उम्र में मां बनी. ये आंकड़े सुनकर अब प्रशासन भी हैरान है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के धर्मस्थल में सैकड़ों लाशों के दफन होने की सच्चाई क्या है, अब एसआईटी करेगी जांच
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी (BDO) ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है और अगर आरोप सही पाए गए तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकारी रिकॉर्ड की ऐसी चूकें न केवल सिस्टम की कमजोरी को उजागर करती हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी और अधिकारों को भी प्रभावित कर सकती हैं. बहरहाल, अब देखना ये होगा कि जांच के बाद सच्चाई क्या निकलकर आती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.