भारत
21 जून 2025 को इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत सिंह यादव के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी.
उत्तर प्रदेश के इटावा कथावाचक कांड पर बढ़े तनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद एवं महासचिव रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान आया है. रामजीलाल ने सोमवार को कहा कि यह विवाद दो समाज या जातियों का नहीं है, बल्कि विचारधारा का टकराव है.
रामजीलाल सुमन ने कहा, 'जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, अगर कुछ लोगों ने भागवत-पुराण पढ़ लिया, महाभारत और गीता पढ़ ली और उसके बाद वह पंडित हो गए. वहीं, अगर पंडित के काम को किसी जाति विशेष के लोगों ने पिछड़ों और दलितों ने कर लिया, तो इसमें कौन सा पाप हो गया. जो लोग यह समझते हैं कि यह हमारी बपौती है, वे गलतफहमी के शिकार हैं. सिर्फ इस आधार पर तनाव पैदा करना किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं है.'
बिहार चुनाव से पहले जातिवाद के मुद्दे बढ़ने पर सपा सांसद ने कहा, 'मैं जातिवाद को नहीं मानता, लेकिन जहां तक राजनीति का सवाल है, यह सिद्धांतों, उसूलों और विचारों पर होनी चाहिए. आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राजनीति के जो मुद्दे होने चाहिए, वे राजनीति से गायब हैं. कुछ लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश की है. समाजवाद पार्टी जन्मजात इस विचार की विरोधी है. हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग हैं.
बिहार में समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर रामजीलाल ने कहा कि सपा चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. लेकिन हम यह जरूर चाहेंगे कि पूरे हिंदुस्तान में भाजपा कैसे हारे, उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका हो.
21 जून 2025 को इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में दो कथावाचकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी. जिनमें एक कथावाचक का नाम मुकुट मणि यादव और दूसरे उनके सहयोगी संत सिंह यादव थे. आरोप है कि दांदरपुर गांव के ब्राह्मणों ने जाति पूछने के साथ उनके साथ मारपीट की थी. उनका कहना था कि कथा सिर्फ ब्राह्मण समाज के लोग ही कर सकते हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी की सिसायत में बवाल शुरू हो गया है.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.