भारत
Raja Raghuvanshi Murder Case में पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां ने कहा है कि वो अपनी बेटी पर लगे हत्या के आरोप से टूट गई हैं. वहीं दूसरी तरफ, सोनम की सास ने राजा और सोनम के रिश्ते को लेकर बात की है.
Raja Raghuvanshi Murder Case में पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा के हत्या की साज़िश रची और साज़िश के तहत ही वो उसे हनीमून के बहाने मेघालय लेकर गई. 23 मई को सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन साथियों ने मिलकर राजा की हत्या करके उसकी लाश को खाई में फेंक दिया. सोनम को यूपी के गाज़ीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है, अब सोनम की सास ने अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर अहम खुलासा किया है.
सोनम की सास उमा रघुवंशी ने कहा कि राजा ने उनसे कहा था कि सोनम को उसमें इंटरेस्ट नहीं है, वह उसे टाइम नहीं देती है. उन्होंने बताया कि सगाई केबा बीच में एक समय ऐसा भी आया था जब उनका रिश्ता टूटने लगा था. हालांकि, राजा और उसके पूरे परिवार ने सोनम को दिल से अपनाया था. सास उमा के साथ सोनम की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल है जिसमें उमा सोनम से एकादशी व्रत के बारे में पूछ रही हैं और कुछ खा लेने को कह रही हैं.
उमा रघुवंशी ने बताया कि शादी के बाद सोनम ससुराल में केवल चार दिन रही. वह ऊपर के कमरे में रहती थी, कभी-कभी नीचे आती थी लेकिन उसका व्यवहार अच्छा था. उन्होंने कहा कि वो यकीन नहीं कर पा रही हैं कि सोनम ऐसा कर सकती है, उन्होंने कहा कि पूरा सच तो सोनम ही बता सकती है.
ये भी पढ़ें- खुल गया राज़! 5 साल छोटे लड़के के प्यार में सोनम ने रची पति की हत्या की साजिश
पहले परिवार की तरफ से कहा जा रहा था कि सोनम और राजा की शादी राज़ी-खुशी से हुई थी. अब सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने बताया कि शादी परिवार के दबाव में हुई थी. सोनम पहले राज कुशवाह नाम के दोस्त से प्यार करती थी, लेकिन जाति अलग होने की वजह से परिवार ने शादी की अनुमति नहीं दी और सोनम की शादी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से तय की गई थी.
सोनम की मां संगीता रघुवंशी का कहना है कि उनकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है, वह बुरी नहीं है. संगीता ने कहा, “शिलांग पुलिस गलत आरोप लगा रही है. मेरी बेटी निर्दोष है.मैं उसकी इस कदर बेगुनाही पर यकीन रखता हूं कि वह ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती है.'
सोनम रघुवंशी का प्लान था कि हत्या को अंजाम देने के बाद वो बनारस से गोरखपुर के रास्ते नेपाल चली जाएगी. जांच एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थीं, इस वजह से वह केवल रात-रात में सफर करती थी और दिन में छुपकर रहती थी. सोनम रघुवंशी को UP के गाज़ीपुर से गिरफ्तार किया गया है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.