भारत
भारत में मानसून का आगमन हो गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मानसून केरल पहुंच गया है. 16 साल में पहली बार मानसून का आगमन इतनी जल्दी हुआ है.
Monsoon Arrives in India: भारत में मानसून का आगमन हो गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस साल सामान्य से आठ दिन पहले ही केरल पहुंच गया है. इससे पहले साल 2009 में मानसून 23 मई को भारत पहुंचा था. इस साल मानसून का आगमन 24 मई को हुआ है.
मौसम विभाग ने ट्विटर पर लिखा, 'साउथ-वेस्ट मानसून आज 24 मई, 2025 को केरल पहुंच गया. मानसून अपने आगमन के सामान्य समय यानी 1 जून से आठ दिन पहले ही पहुंच गया है. साल 2009 के बाद मानसून पहली बार इतनी जल्दी पहुंचा है. 2009 में मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था.'
Southwest Monsoon has set in over Kerala, today the 24 th May 2025:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2025
Southwest Monsoon has set in over Kerala today, the 24th May, 2025, against the normal date of 1st June. Thus, southwest monsoon has set in over Kerala 8 days before the normal date. This is the earliest date… pic.twitter.com/n9TcdkG3Ym
मौसम विभाग ने साल 2009 से अब तक के मानसून के आगमन की तारीख की लिस्ट भी X पर पोस्ट की है. इसके मुताबिक, बीते साल यानी 2024 में मानसून 30 मई को, 2023 में 8 जून को और 2022 में 29 मई को भारत पहुंचा था. 2009 के बाद 2024 तक कभी भी मानसून 29 मई से पहले भारत नहीं पहुंचा था.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस साल मानसून में भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिए मानसून का आगमन फसल की तैयारी की शुरुआत है. जिन इलाकों में खरीफ की फसल उगाई जाती है वहां किसान खेत तैयार करने में जुट जाएंगे. अपने इलाके में मानसून की पहली बारिश के साथ ही किसान अपनी फसल उगाएंगे. अगर मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस साल अच्छी बारिश होती है तो अच्छी फसल भी सुनिश्चित होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.