भारत
Kedarnath Yatra 2025: भारत में लोग अक्सर जुगाड़ करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे खूब वीडियो वायरल होते हैं. हाल ही में केदारनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने कुछ ऐसे जुगाड़ लगाए जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है.
Kedarnath Yatra 2025: चार धामों में से एक केदारनाथ धाम की दर्शन करने हर साल लाखों श्रद्धालु जाते हैं. बीते कुछ दिनों से इस यात्रा में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस बार कुछ श्रद्धालुओं ने जाम से बचने और जल्दी मंदिर पहुंचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने एम्बुलेंस बुक की, सायरन चलवाया और ‘एमर्जेंसी’ के नाम पर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दी. मगर ये चालाकी ज्यादा देर नहीं चली, और सोनप्रयाग पुलिस ने चाल समझते ही दोनों एम्बुलेंस को रास्ते में ही पकड़ लिया.
14 जून को हरिद्वार से कुछ श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए. रास्ते में भारी ट्रैफिक की आशंका को देखते हुए उन्होंने आम टैक्सी की बजाय एम्बुलेंस किराए पर ली. एम्बुलेंस की मदद से वे पुलिस की आंखों से बचते हुए कई चेक पोस्ट पार कर गए, क्योंकि एम्बुलेंस को आपातकालीन वाहन मानकर रोका नहीं जाता.
जब दोनों एम्बुलेंस सोनप्रयाग पहुंचीं, तो पुलिस को कोई भी बीमार यात्री या इमरजेंसी की सूचना नहीं मिली थी. शक होने पर पुलिस ने गाड़ियों को रोका और देखा कि अंदर श्रद्धालु आराम से एसी में बैठे हुए हैं. पूछताछ में सामने आया कि यह एक सोची-समझी योजना थी, ताकि वे भीड़ और चेकिंग से बच सकें. इन दोनों गाड़ियों में एक एम्बुलेंस राजस्थान (RJ14 PF 2013) और दूसरी हरिद्वार (UK08 PA 1684) की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को ज़ब्त कर लिया और चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की. हर साल यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, लेकिन इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि श्रद्धालु खुद नियमों को ताक पर रखकर किस हद तक जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इजरायली सेना ने ईरान को दिया बड़ा झटका, ईरानी आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मारने का दावा
श्रद्धा के नाम पर कानून से खेलना किसी भी स्थिति में जायज नहीं है. बहरहाल, सोनप्रयाग पुलिस की तुरंत एक्शन ने यह साबित कर दिया है कि व्यवस्था में यदि ईमानदारी और सतर्कता हो, तो कोई भी चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक सकती.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.