भारत
Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में अगले कुछ दिनों में हल्के बादल, तेज हवाएं और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दोपहर के समय तेज धूप और लू जैसे हालात आम हो गए हैं. राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अब मौसम थोड़ी राहत दे सकता है. 20 अप्रैल से कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कहीं हल्के बादल तो कहीं तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यह बदलाव 22 अप्रैल तक जारी रह सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 20 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दिन अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तेज धूप से जरूर राहत मिलेगी. 21 अप्रैल से आसमान दोबारा साफ हो जाएगा और गर्मी दोबारा बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए अलग-अलग चेतावनियां जारी की हैं. पूर्वी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं, पश्चिमी यूपी में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है.
बिहार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले एक-दो दिन तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे न रुकने की हिदायत दी गई है. झारखंड में 22 अप्रैल तक मौसम अस्थिर बना रह सकता है. राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने, तेज हवा और तूफान की आशंका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.