भारत
Delhi-Noida Rain Alert, 11 July Ka Mausam: लंबे इंतजार के बाद राजधानी दिल्ली में भी मानसून की एंट्री हो गई है. बुधवार और गुरुवार को झमाझम बारिश से मौसम पूरे दिन सुहाना बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 15 जुलाई तक ये सिलसिला जारी रहेगा.
Delhi-NCR Ka Mausam: देशभर में मानसून की एंट्री हो चुकी है. दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में अब मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. कई जगह बादल फटने और बिजली गिरने कई लोगों की मौत हो गई. यह बारिश किसानों के लिए वरदान भी साबित हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने 15 जुलाई तक मौसम सुहाना बना रहेगा. इस दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. बुधवार और गुरुवार को हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को घने बादलों के साथ तेज हवाएं और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. यानी इस वीकेंड दिल्ली-एनसीआर वाले बारिश का मजा उठा पाएंगे. मौसम विभाग का कहना है कि सबसे ज़्यादा बारिश रात के समय होगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-क्या है पॉपुलर फ़ोर्सेज़? जिसने इजरायल की मदद से गाजा में किया है हमास की नाक में दम
साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम में बारिश हुई और चंद घंटे के बाद ही इस हाईटेक सिटी का सिस्टम चरमरा गया. जगह-जगह पानी भर गया है. सड़क पर, सर्विस लेन में, अंडरपास में हर तरफ पानी भर गया और गुरुग्राम की पुरानी कहानी फिर से याद आने लगी. गुरुग्राम में एक रात में ही शहर के कई हिस्से स्विमिंग पुल में तब्दील हो गए. मौसम विभाग की मानें तो आज भी गुरुग्राम के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.