भारत
दिल्ली गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में एक दिन की बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार शाम को कुछ घंटों की बारिश से सड़के तालाब में तबदील हो गईं. इसी के साथ भारी जाम के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
देशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो चुका है. एक तरफ जहां देश के हर हस्से में बारिश ने कोहराम मचा रखा है, वहीं दिल्लीवासी बारिश का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, बुधवार को दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बुधवार शाम को 3 घंटे लगतार बारिश ने राजधानी की सड़कों को पानी-पानी कर दिया. दिल्ली की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. साथ ही लोगों को भारी ट्राफिक जाम का सामना भी करना पड़ा. हैरानी की बात ये है कि कई इलाकों में सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आईं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 5 दिन लगातार बारिश होने की संबावना है.
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश लगातार जारी है. गुरुग्राम के कई इलाकों में लगातार बारिश और जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, वहां जाम लग गया है. गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं. गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया. वाहन पानी में फंस गए, जिसके बाद हाथों से उनको खींचना पड़ा.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ।
(वीडियो होंडा चौक से है) pic.twitter.com/pSWWsIOOLU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार शाम तेज बारिश हुई, जिससे भारत मंडपम (प्रगति मैदान), झिलमिल अंडरपास, कृष्णा नगर, ITO, आउटर रिंग रोड, कालकाजी, अश्रम, वजीराबाद, अक्षरधाम और मथुरा रोड जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया. कई जगह तो सड़कें पूरी तरह से जलाशयों में तब्दील हो गईं.
ये भी पढ़ें-Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-NCR में राहत की बरसात, बारिश की फुहारों से मौसम हुआ कूल-कूल
बुधवार देर शाम तक नजफगढ़ में 60 मिमी, आया नगर में 50.5 मिमी, प्रगति मैदान में 37 मिमी और नॉर्थ कैंपस में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, सफदरजंग वेधशाला पर केवल 1.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. शाम होते-होते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को बढ़ाकर रेड अलर्ट जारी कर दिया और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया.
एनसीआर के अन्य शहरों की भी स्थिति अलग नहीं रही. गुड़गांव में कई सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक सुस्त पड़ा रहा. MG रोड, सोहना रोड, सिग्नेचर टॉवर और IFFCO चौक जैसे व्यस्त इलाकों में वाहन रेंगते दिखे. सुभाष चौक इलाके में सड़क पर हुए जलजमाव में एंबुलेंस फंस गई. वहीं कई इलाकों के घरों में पानी तक भर गया. ऐसा ही कुछ नोएडा में भी देखने को मिला. जहां मौसम सुहाना तो हुआ लेकिन सेक्टर-62, डीएनडी, सेक्टर-18 जैसे इलाकों में लोगों को जाम और जलभराव से परेशानी हुई. गाजियाबाद और सोनीपत में कई सड़कें पानी में डूबी रहीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.