आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ये 6 ताने बच्चों का तोड़ देते हैं मनोबल, बन जाते हैं बागी या मेंटली हो जाते हैं डिस्टर्ब
भारत के सरकारी बैंकों में किसका स्टाफ है सबसे भारी? ये रही टॉप 5 Employer Banks की लिस्ट
बॉस से ज्यादा स्मार्ट और इंटेलीजेंट बना देंगी ये आदतें, ऑफिस में कायम होगी आपकी बादशाहत
भारत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी से अलका लांबा का नाम घोषित किया गया है. अलका लांबा पुरानी आप नेता ही हैं, जो अरविंद केजरीवाल से तकरार पर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है. पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है. कांग्रेस पार्ट ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकरी दी है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया- केंद्रीय चुनाव समिति ने सुश्री अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.अलका लांबा दिल्ली विधानसभा के लिए आगामी चुनाव 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनाई गईं हैं.
कौन हैं अलका लांबा
अलका लांबा वर्तमान में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर हैं. अलका लांबा पुरानी आप नेता ही हैं, जो केजरीवाल से तकरार के बाद पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं. अलका लांबा चांदनी चौक सीट से विधायक रह चुकी हैं. पार्टी के भीतर अपमान का हवाला देते हुए AAP से इस्तीफा देने के बाद वह 2019 में कांग्रेस में लौट आईं.
The Central Election Committee has approved the candidature of Ms. @LambaAlka as Congress candidate to contest the forthcoming general election to the Legislative Assembly of Delhi from 51 - Kalkaji constituency. pic.twitter.com/GcNwTjtwvG
— Congress (@INCIndia) January 3, 2025
ये भी पढ़ें-'39 मिनट दी दिल्ली के लोगों को गाली' पीएम मोदी पर केजरीवाल का पलटवार
कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने पिछले महीने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसके बाद पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 26 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. पार्टी शुक्रवार को तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें एक उम्मीदवार का नाम है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.