भारत
प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की तारीफ करते हुए उन्हें देश के सबसे ‘पावरफुल’ मुख्यमंत्रियों में से एक बताया.
प्रयागराज (इलाहाबाद) हाईकोर्ट में शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की. कार्यक्रम में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के संबोधन का जिक्र करते हुए गवई ने कहा, 'मेघवाल जी ने कहा कि योगी जी देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं. मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं.' उन्होंने आगे जोड़ा कि प्रयागराज की धरती हमेशा से ताकतवर लोगों की रही है. योगी जी तो पावरफुल हैं ही.
मुख्य न्यायाधीश ने भारतीय संविधान की मजबूती पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब संविधान बनाया जा रहा था, तब कई लोगों को लगा कि यह बहुत ज्यादा संघात्मक या फिर एकात्मक है. लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने साफ कहा था कि यह संविधान दोनों के बीच संतुलन बनाता है. गवई ने बताया कि यह वही संविधान है जिसने भारत को हर चुनौती में एकजुट और मज़बूत बनाए रखा.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Chief Justice of India BR Gavai says, "Meghwal ji (Law and Justice Minister) said that (CM) Yogi ji is the most powerful and hardworking CM of this country. I would like to say that Allahabad is the land of powerful people..." pic.twitter.com/V9ue9nOYaC
— ANI (@ANI) May 31, 2025
यह भी पढ़ें: हेट स्पीच की भेंट चढ़ गई Abbas Ansari की विधायकी, Mukhtar के लड़के को फिर मिली 2 साल की सजा
कार्यक्रम के दौरान CJI गवई ने संविधान की 75 साल की यात्रा को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस समय के दौरान विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका ने मिलकर देश में सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा योगदान दिया है. CJI गवई ने कहा कि देश के हर नागरिक तक न्याय पहुंचाना हमारी मौलिक जिम्मेदारी है. इसके लिए केवल न्यायपालिका नहीं, बल्कि विधायिका और कार्यपालिका को भी मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जब तीनों स्तंभ एक साथ काम करते हैं, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से