भारत
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार की सुबह अचानक से भगदड़ मच गई. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. आशंका है कि कई और लोग इसमें दबे हुए हैं, रेस्क्यू शुरू हो चुका है.
एक दुखद घटना में, उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई. गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. घटना की विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतज़ार है .
मंदिर से दर्शन कर नीचे लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार और तीज के चलते आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में आने लगी थी. भगदड़ मचने की पहली वजह जो सामने आई है वह पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से हुई थी. इससे श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी मची गई. हालांकि प्रशासन अभी मामले की जांच कर रहा है कि भगदड़ की असली वजह क्या थी. फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कर लिया गया है. कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा है.
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में छह लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में मची भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.
Deeply saddened by the loss of lives due to a stampede on the route to Mansa Devi Temple in Haridwar, Uttarakhand. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धामी ने एक्स पर रविवार को हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में हुई भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त जताया है. बता दें कि स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं.समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री धामी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
उनका कहना है कि इस मामले में वह स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. वह सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कुशलता के लिए देवी मां से प्रार्थना करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.